इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली बार 37 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, सामान्य से अब भी नीचे

  • – रात का पारा 22 डिग्री से आगे निकला
  • – बढऩे लगा गर्मी का असर

इंदौर (Indore)। शहर के आसमान पर पिछले कुछ दिनों से छाए बादल छंटते ही कल गर्मी के तेवर तेज नजर आए। पहली बार पारा 37 डिग्री के नजदीक पहुंचा। हालांकि यह अभी भी सामान्य से कम ही है। दूसरी ओर रात को पारा 22 डिग्री के आगे निकल गया। इस तरह कल दिन और रात को मौसम का सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। यह इस साल गर्मी का सबसे ज्यादा तापमान भी है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।


इस दौरान हवा का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रहा और इनकी इनकी अधिकतम रफ्तार 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम साफ रहेगा और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले दो दिनों में तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादल भी नजर आ सकते हैं।

Share:

Next Post

मुफ्त शिक्षा के लिए 4200 छात्रों की खुली लॉटरी

Mon Apr 10 , 2023
लेकिन तीन हजार छात्र ही स्कूलों में प्रवेश के लिए अब तक पहुंचे… और आज पंजीयन का अंतिम दिन इंदौर (Indore)। एक ओर तो पढ़ाई के खर्च को लेकर अभिभावक (Guardian) परेशान रहते हैं, लेकिन खुद इतने अनपढ़ होते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ ही नहीं ले पाते। निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा की […]