बड़ी खबर

‘मेरी सहेली’ करेगी ट्रेन में अकेली सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा

बीकानेर । उत्तर-पश्चिम रेलवे में लम्बी दूरी की ट्रेनों में अकेली सफर करने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर उनके परिजनों को चिंता करने की अब जरूरत नहीं, क्योंकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मेरी सहेली’ हर समय अब तैनात रहेगी। यहां तक कि जहां से सफर शुरू हुआ है, वहां से लेकर पूरे रास्ते तक।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त के.डी. पटेल ने बताया कि आरपीएफ के महानिदेशक और रेलवे अधिकारियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में महिला सुरक्षा को लेकर मेरी सहेली टीम तैयार करने का निर्णय लिया गया था, उसी आधार पर इस टीम का गठन कर मेंबर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। महिलाओं और बच्चियों को ट्रेन में बैठने से लेकर स्टेशन पर उतरने तक उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पूरी यात्रा के दौरान वे महिला सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेंगी। महिला यात्रियों के सामने आने वाली या देखी जाने वाली सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या का प्रभावी ढंग से निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेल में सफर के दौरान किसी भी तरह की महिलाओं को परेशानी आती है तो मेरी सहेली टीम तत्काल पीड़िता के पास पहुंचेगी, उनकी मदद करेगी। मेरी सहेली टीम में रेलवे सुरक्षा बल की महिला सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक महिला कांस्टेबल समेत चार महिला सदस्य होंगी और यह टीम साइबर एक्सपर्ट भी होगी।

Share:

Next Post

Lava Pulse 1 थर्मामीटर वाला मोबाईल हुआ लांच जानियें, कीमत व फीचर

Tue Oct 27 , 2020
आज के इस टैक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में अविश्‍वसनीय तरक्‍की देखने को मिल रही है । भारतीय फोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना एक खास डिवाइज़ लॉन्च किया है। यह एक यूनिक फीचर फोन है, जिसका नाम ‘Lava Pulse 1’ है, जो कि कॉन्टेक्टलेस थर्मामीटर के साथ आता है। यह फीचर फोन कोरोना महामारी को देखते […]