इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कल और परसों शहर में ओले गिरने की संभावना…

इंदौर। शहर में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। मौसम विभाग ने कल और परसों इंदौर सहित संभाग के जिलों में ओले गिरने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज से पांच दिनों तक तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ है जो भारत की ओर बढ़ रहा है। इससे उत्तर भारत से ठंडी हवाएं मध्यप्रदेश तक आ रही हैं। वहीं राजस्थान पर एक निम्न दबाव की द्रोणिका बनी हुई है, जो अरब सागर की ओर से गर्म हवाएं और नमी को खिंच रही है। इसका असर भी प्रदेश में आ रही है। इसके कारण ठंडी और गर्म हवाएं मिलने से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज गरज-चमक के साथ बिजली कडक़ड़ाने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कल और परसों कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने सहित 18-19 को भी तेज हवाएं और बिजली कडक़ने की संभावना जताई जा रही है।

Share:

Next Post

भाजपा पार्षद ने बिना टेंडर अटल द्वार बनवाकर महापौर से करवा दिया लोकार्पण... बलि चढ़ गया झोनल अधिकारी

Wed Mar 15 , 2023
इंदौर। निगम में अभी इस बात का हल्ला मचाया जा रहा है कि अधिकारी नहीं सुनते… दरअसल इसके पीछे महापौर परिषद् के सदस्य और पार्षद अपने मनमुताबिक प्रस्ताव मंजूर करवाना चाहते हैं, जिसका उदाहरण अभी देखने को मिला, जब भाजपा पार्षद ने अपनी मनमर्जी से अटल गेट को तैयार करवाकर महापौर से उसका लोकार्पण भी […]