बड़ी खबर

पानी की कमी के मुद्दे पर मंत्री आतिशी ने LG को लिखा पत्र, जल बोर्ड के CEO को निलंबित करने की मांग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। मंत्री ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि इस आपराधिक लापरवाही के कारण दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर तुरंत निलंबित किया जाए। उनकी निगरानी में ये हुआ है।

राज्य सरकार की सब्सिडी योजना पर हालही में आया था एलजी का बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हालही में कहा था कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी। लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए। ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं।


उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक विशेष राजनीतिक पार्टी के सदस्य और मंत्री भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं। उनके मुताबिक, इन बयानों में प्रचार किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा।

इन अफवाहों को देखते हुए वीके सक्सेना ने दिल्ली के लोगों को आश्‍वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली किसी भी तरह की सब्सिडी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इन योजनाओं के लिए पैसे किसी किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खाते से नहीं आते हैं, बल्कि दिल्ली की समेकित निधि से इनका खर्च वहन किया जाता है। समेकित निधि में पैसा दिल्ली सरकार को कर देने वाले लोगों से आता है।

Share:

Next Post

केवल जुमले की सरकार बन कर रह गई है भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

Sun Apr 14 , 2024
रुड़की । प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) केवल जुमले की सरकार (Only A Government of Slogans) बन कर रह गई है (Has Become) । आजाद नगर चौक के पास डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में आज कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों को […]