इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मंत्री सिलावट की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ी दुर्घटना होने से बची

पायलट वाहन आगे था और मंत्री की गाड़ी पीछे रह गई

इंदौर। कल रात मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) इंदौर से भोपाल (Indore To Bhopal) जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्कर साइड में लगी। गाड़ी हवा में लहराई, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड पर कंट्रोल कर लिया।


सिलावट अपने पीएसओ गणेश जोशी के साथ कल भोपाल जा रहे थे। देवास में उनकी गाड़ी के आगे केवल पायलट वाहन था और उनकी कार थी। पायलट वाहन दूर निकल गया था और मंत्री की गाड़ी पीछे रह गई थी तभी एक ट्रक ने ड्राइवर साइड से उनकी कार को टक्कर मार दी। जिस ओर से वाहन में टक्कर लगी, उसी ओर मंत्री बैठे हुए थे, लेकिन वे तुरंत वहां से दूसरी ओर हो गए। चूंकि गाड़ी गति में थी, इसलिए ड्राइवर पवन ने गाड़ी को कंट्रोल में किया, नहीं तो गाड़ी पलट सकती थी और बड़ी दुर्घटना हो जाती। मंत्री चूंकि भोपाल जा रहे थे, इसलिए उनके साथ एक पायलट वाहन और उनकी सरकारी कार थी, बाकी वाहन उनके साथ नहीं थे। टक्कर के बाद ट्रक को रोका गया और उसे थाने ले जाया गया। बाद में सिलावट और उनके पीएसओ दूसरी गाड़ी से भोपाल रवाना हुए, जबकि ड्राइवर पवन की ओर से  ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पीएसओ जोशी ने बताया कि मंत्रीजी को किसी प्रकार की चोंट नहीं आई है, वे सुरक्षित हैं और भोपाल में हैं।

Share:

Next Post

Bihar : नीतीश के कानून मंत्री पर चौंकाने वाला खुलासा, कार्तिकेय सिंह को करना था सरेंडर, ले ली मंत्री पद की शपथ

Wed Aug 17 , 2022
पटनाः आरजेडी (RJD) के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हैं। बाहुबली आनंद मोहन (Bahubali Anand Mohan) पर अभी बवाल खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच कानून मंत्री (law minister) पर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नीतीश कुमार के कानून मंत्री पर हुए […]