इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: बसों की टक्कर से गड़बड़ाया यातायात, दो घंटे बाद हालात हुए सामान्य

  • खजराना गणेश मंदिर जाने वाले वाहन चालक हुए परेशान

इन्दौर (Indore)। कल शहर में मैच और रविवार होने से शहर की सडक़ों पर कई जगह यातायात जाम की समस्या देखी गई। रविवार होने से श्री खजराना गणेश जाने वाले की भीड़ भी सामान्य से अधिक रही, जिससे यहां की सडक़ों पर जाम लग गया। हालात तब खराब हो गए, जब सडक़ बस दो बसों की हल्की टक्कर के बाद एर बस का टायर फट गया और बस बीच सडक़ पर खड़ी होग गई। सडक़ पर जाम लगने से खजराना गणेश की ओर जाने वाले रास्ते पर भी वाहन चालक जाम में उलझते रहे। दो घंटे बाद यातायात टीमों के पहुंचने पर हालात सामान्य हुए।

खजराना पर चले रहे फ्लायओवर के कारण वैसे ही हर दिन यहां से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। कल शाम यहां बीच सडक़ पर दो बसों की टक्कर के बाद एक बस का टायर फटने की वजह से सभी रास्तों पर लंबा जाम लग गया, जिससे खजराना मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु और यहां से गुजरने वाले वाहन चालक लंबे समय तक परेशान होते रहे। मैच व्यवस्था में लगी यातायात टीम को सूचना मिलते ही यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी यहां टीम के साथ पहुंची और बसों को हटवाया, जिसके बाद करीब दो घंटे में यहां यातायात सामान्य हो सका, तब तक यहां से गुजरने वाले और दर्शन के लिए जाने वाले वाहन चालक खासे परेशान होते रहे।


मैच के कारण एमजी रोड से लेकर एबी रोड तक यातायात का दबाव
कल ही मैच होने के कारण एमजी रोड पर यातायात का खासा दबाव देखा गया। यही स्थिति एबी रोड पर भी देखी गई। कई चौराहों पर एक किलमीटर लंबी वाहनों की कतार देखी गई। कई ऐसे थे, जो मैच के दर्शक थे, तो कई रविवार होने के कारण के परिवार और दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। ऐसे में शाम को हुए तेज बारिश ने सडक़ों के हाल और बेहाल कर दिए।

Share:

Next Post

मालिक के मेहमानों को उज्जैन लेने जा रहे ड्राइवर की हादसे में मौत

Mon Sep 25 , 2023
धरमपुरी के पास कार पलटी इंदौर (Indore)। मालिक के मेहमानों को लेने कार से उज्जैन जा रहे एक कार चालक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। आज सुबह ही वह कार से उज्जैन के लिए निकला था। हादसे को लेकर अलग-अलग बातें बताई जा रही हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। 37 साल […]