चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

मंत्रियों और सांसदों को संघ के निर्देश पर उतारा मैदान में

संघ की रिपोर्ट में हार रही थी भाजपा, बदली रणनीति

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति भाजपा (BJP) की नहीं, बल्कि संघ की थी। दरअसल संघ ने 6 माह पहले मध्यप्रदेश में जो चुनावी सर्वे कराया था उसमें भाजपा बेहद कमजोर थी। इसी को ध्यान में रखते हुए संघ ने प्रदेश की चुनावी कमान अपने हाथों में ली और मंत्री, सांसद से लेकर बड़े नेताओं को चुनाव लड़वाया।


संघ ने ही बदली रणनीति के तहत चुनाव से ठीक पहले गुजरात सहित कुछ राज्यों के मंत्री व नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में मध्यप्रदेश भेजा था, जिनका फीडबैक भी पार्टी के खिलाफ जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए संघ ने रणनीति बदली और संघ के निर्देश पर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कई केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा।

अचानक जबलपुर पहुंचे भागवत… कहा मैं शादी में आया
जबलपुर। मतगणना के ठीक पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत कल अचानक जबलपुर पहुंचे, जिसके बाद तरह-तरह की राजनीतिक अटकलें लगना शुरू हो गईं। आखिरकार भागवत ने कहा कि मैं निजी कार्यक्रम में आया हूं। संघ के पदाधिकारी के घर में विवाह समारोह है, जिसमें मैं शामिल होने आया हूं।

Share:

Next Post

चोरी हुई गाय खोजकर लाने वाले को मिलेगा 11 हजार का इनाम, चोर खोजने वाले को 21000 रुपये मिलेंगे

Sat Nov 25 , 2023
विदिशा। विदिशा जिले में चोरी हुई गाय को खोजकर लाने वाले शख्स को 11 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। सामान्यत: पशु पालक अपने मवेशियों को बेसहारा छोड़ देते हैं, लेकिन विदिशा में एक शख्स ने अपनी गाय को वापस पाने के लिए ये अनोखी पेशकश की है। जितने रुपयों में नई गाय खरीदी जा सकती […]