इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंत्री, विधायक, महापौर और अफसरों ने थामी झाड़ू

सफाई मित्रों के अवकाश पर…रहवासी संगठनों, स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के साथ चलाया सफाई अभियान
इंदौर।  गोगानवमी (Gogonavami) के कारण आज सफाई मित्र (Safai Mitra) अवकाश (Holiday) पर हैं, जिसके चलते सुबह राजबाड़ा (Rajbara) पर मंत्री (Minister), विधायक (MLA), महापौर (Mayor) और निगम (Corporation) के कई अफसरों (Officers) ने रहवासियों के साथ झाड़ू (Broom) थामकर पूरे क्षेत्र की सफाई की। मेघदूत उपवन, पाटनीपुरा क्षेत्र में भी सभापति, विधायक और पार्षदों ने रहवासियों के साथ मिलकर सडक़ की सफाई की। इसी प्रकार के आयोजन शहर के अन्य स्थानों पर भी हुए।


हर वर्ष यूं तो नगर निगम (Municipal Corporation) गोगानवमी के दूसरे दिन सफाई मित्रों के अवकाश पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर शहर की सफाई व्यवस्था जैसे-तैसे कराता रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से रहवासी, सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ की टीमों के साथ-साथ कालेज के छात्र-छात्राओं को लेकर शहर में सफाई अभियान चलाने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो आज भी जारी रहा। आज सुबह शहर में कई स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों ने झाड़ू थामकर सडक़ों और आसपास के इलाकों की सफाई की। इस दौरान निगम के झोनल अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। आज सुबह राजबाड़ा पर मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat), विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya), महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava), निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी और कई अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, रहवासी संघों के पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सफाई कार्यों में जुटे गए। मंत्री से लेकर महापौर और विधायक तक ने झाड़ू थामकर कई क्षेत्रों की सफाई की और वहां से कचरा समेटकर डस्टबिन और निगम के वाहनों में पटका। पाटनीपुरा चौराहे पर भी आयोजन हुआ, जहां विधायक रमेश मेंदोला, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, पार्षद ज्योति शरद पंवार और निगम एनजीओ की टीमों के साथ-साथ रहवासियों ने झाड़ू थामकर पूरे क्षेत्र की सफाई की। इसी प्रकार रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में भी महापौर की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वहां के पुजारियों के साथ-साथ भक्तों ने हिस्सा लिया। मूसाखेड़ी क्षेत्र में विधायक महेंद्र हार्डिया और कैलाश पिपले ने रहवासियों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों से सफाई व्यवस्था में योगदान देने की अपील की।


अलग-अलग इलाकों में भी चला सफाई अभियान
रामबाग, खातीवाला टैंक, भंवरकुआं, उषानगर, अन्नपूर्णा सहित कई प्रमुख बाजारों और क्षेत्रों में आज सुबह रहवासी संगठनों के साथ-साथ व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर अभियान चलाकर शहर की सडक़ों की सफाई की। रहवासी संगठनों को इसके लिए निगम के झोनलों से तमाम संसाधन और कचरा वाहन उपलब्ध कराए गए थे। कई जगह झोनल अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के पार्षद और एनजीओ की टीमें भी मौजूद थीं। करीब 50 से ज्यादा स्थानों पर लोगों ने खुद अपने स्तर पर सफाई अभियान चलाया।

Share:

Next Post

बेटे की मां बनने के बाद Sonam Kapoor का आया पहला रियक्‍शन

Sun Aug 21 , 2022
मुंबई। लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) माँ बन चुकी हैं। इसकी जानकारी दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट के अनुसार सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। […]