उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो दिन से लापता माँ बेटे की लाश कुए में मिली

  • कल शाम सूचना के बाद पुलिस ने शव बाहर निकलवाए-मौसी के घर मिलने आई थी मृतका

उज्जैन। इंगोरिया के समीप ग्राम में रहने वाली महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ भाटपचलाना के समीप रहने वाली अपनी मौसी से मिलने गई थी और कल शाम को उसकी और बच्चे की लाश कुए में तैरती मिली। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवा दिया। भाटपचलाना थाने के उपनिरीक्षक गजेन्द्र पटेल ने बताया कि इंगोरिया के समीप ग्राम गुरावदा में रहने वाली कविता पति विजय उम्र 27 साल अपने तीन साल के पुत्र वेदांश को लेकर 29 अक्टूबर को भाटपचलाना के समीप ग्राम सोनखेड़ी में रहने वाली अपनी मौसी के घर गई थी। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला।


कल शाम को ग्राम सोनखेड़ी में रहने वाले शंकरलाल गुर्जर के कुए में दोनों माँ-बेटे की लाश तैरती मिली। खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और शवों को बाहर निकाल लिया। मौके पर मृतका के रिश्तेदार भी आ गए थे तथा उन्होंने बताया कि कविता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसने अपने बच्चे सहित कुए में कूदकर आत्महत्या की है। परिजनों के बयान लेने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

Share:

Next Post

मैरिट वाले एक बच्चे का सम्पूर्ण खर्च वीआईटी युनिवर्सिटी उठायेगी, प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ

Mon Nov 1 , 2021
उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लिया उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अभिरंग नाट्यगृह कालिदास अकादमी में उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के उभरते बच्चों का मनोबल बढ़ाने के […]