उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

5 मकान मालिक और एक होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उज्जैन। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मकान मालिकों और होटल संचालकों को अपने ठहरने वाले लोगों और किरायेदारों की जानकारी थाने पर जमा कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक अनेक लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। कल भी पुलिस ने ऐसे 5 मकान मालिक और एक होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि लोहे का पुल कसाईवाड़ा स्थित होटल सनशाईन पैलेस के संचालक द्वारा होटल में रुकने वाले यात्रियों की जानकारी थाने पर नहीं देकर शासन के आदेश की अवहेलना की गई है। इसी तरह निजामुद्दीन कॉलोनी निवासी मकान मालिक के खिलाफ किराएदार की जानकारी थाने पर नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह चिमनगंज मंडी पुलिस ने मित्रनगर में रहने वाले मकान मालिक के खिलाफ किरायेदार की सूचना नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किया है। इसी के एक और व्यक्ति पर भी प्रकरण दर्ज किया है। गौतम मार्ग में रहने वाले व्यक्ति ने किरायेदार की जानकारी नहीं दी। बिलोटी पुरा निवासी मकान ने भी किरायेदार की जानकारी थाने पर नहीं देकर शासन के आदेश की अवहेलना की। सभी के खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई है।

Share:

Next Post

सुबह 9.30 बजे पहुँचे राष्ट्रपति पुलिस लाईन के हेलीपेड पर

Sun May 29 , 2022
राज्यपाल मंगूभाई एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित गणमान्य नागरिकों ने की अगवानी-कुछ मिनिट देरी से पहुँचे उज्जैन-वहाँ से सीधे कालिदास अकादमी के लिए रवाना हो गए उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह उज्जैन पहुँचे तथा पुलिस लाईन हेलीपेड पर प्रोटोकॉल अनुसार राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अगवानी की। गिनती के लोग […]