• img-fluid

    Mithun Chakraborty की बहू भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच की शिकार

  • October 08, 2021

    मुंबई। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में निगेटिव किरदार निभाने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) असल जिंदगी में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुकी हैं और इस बात खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया.
    कास्टिंग काउच (Casting Couch) बॉलीवुड का एक घिनौना सच है. अक्सर लड़कियां अपना करियर बनाने के चक्कर में कास्टिंग काउच(Casting Couch) के जाल में फंस चुकी हैं. कई अदाकाराओं ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. इस लिस्ट में अब सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकी एक अदाकारा का नाम भी शामिल हो गया है.
    सीरियल अनुपमा (Anupama) में काव्या का किरदार निभा रही अदाकारा मदलसा शर्मा (Madalsa Sharma) की जो कि बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू भी हैं. मदालसा भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) की शिकार हो चुकी हैं.



    मदलसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. मदलसा शर्मा ने बताया, आज के जमाने में लड़का या लड़की होना दोनों ही काफी खतरनाक है. अगर आप कॉर्पोरेट जगत में जाते हैं तो वहां पर एक लड़की आदमियों से घिरी होती है. कुछ लोग आपमें दिलचस्पी दिखाते हैं. एक एक्टर होने के नाते चुनाव आपका होता है. आप आसानी से इन बुरे लोगों से पीछा छुड़ा सकते हैं.
    आगे मदलसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने कहा, ‘अच्छाई और बुराई साथ चलती है. बस ये आपकी मर्जी पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं. लोग आपको भड़का सकते हैं लेकिन वो आपके फैसले अपनी मर्जी से नहीं बदल सकते. मैंने भी इस तरह की घटनाओं का सामना किया है. कई बार मीटिंग में लोग मुझे अनकंफर्टेबल महसूस करवाते हैं. ऐसे लोगों को नजरअंदाज करने के लिए मैं वहां से चली जाती हूं.’
    मदलसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने आगे बताया, ‘कोई मुझे जाने से नहीं रोक सकता और न ही किसी की इतनी हिम्मत है कि वो मुझे जाने न दे. मैं यहां एक एक्टर बनकर आई हूं. मैं अपना काम करती हूं और चली जाती हूं. अपनी जिंदगी को किस तरह से डील करना है ये आपके हाथ में है. कोई आपकी जिंदगी पर हक नहीं जमा सकता.’

    Share:

    अब लार्वा से पैदा नहीं होंगे डेंगू के मच्छर, बैक्टीरिया कर देगा स्टरलाइजः रिसर्च

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया भर के डॉक्टरों के लिए हर साल मच्छरों से फैलाने वाली बीमारियों (mosquito-borne diseases) का मौसम चुनौतीपूर्ण रहता है। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए तरह तरह के उपाय किए जाते हैं. मच्छरों को मारने के लिए कई तरह के केमिकल का यूज भी किया जा रहा है. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved