टेक्‍नोलॉजी

Mivi ROAM 2 बलूटूथ स्‍पीकर 24 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ भारत में लांच

आज के इस युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति होती जा रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनिया नये-नये डिवाइस लांच कर रही है । घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Mivi ने अपना पहला मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर ROAM 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह 100 फीसदी मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर है। कंपनी का दावा है कि स्पीकर का आइडिया से लेकर डिजाइनिंग और बाजार में लॉन्च करने तक की पूरी प्रक्रिया भारत में ही हुई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी का प्रोडक्ट प्रोडक्शन से बाहर के देशों में होता था।

कीमत व उपलब्‍धता :
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने Mivi ROAM 2 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,199 रुपए रखी गई है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और एयरक्राफ्ट एल्यूमीनियम ग्रेड की है। इस स्पीकर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइटए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।

खास फीचर्स :
इस स्पीकर में 5 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसमें एचडी स्टीरियो साउंड और पावरफुल बास दिया गया है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया है। जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10m है। खासियत यह भी यह स्पीकर वाटरप्रूफ है। बैटरी पावर की बात करें तो इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है।

इससे पहले कंपनी ने इसी साल अगस्त में कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Octave 2 पेश किया था। जिसमें 360 डिग्री स्टेरियो साउंड दिया गया है। यह स्पीकर भी दमदार साउंड के साथ आता है। कंपनी के दावे के अनुसार इसकी बैटरी आठ घंटे के बैकअप देती है।

Share:

Next Post

ड्राईफ्रूट बादाम का रोजाना सेवन करना सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

Mon Dec 21 , 2020
ड्राईफ्रूट में बादाम सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, इसीलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है। कुरकुरे भूरे रंग के बादाम विटामिन और पोषक तत्वों का खजाना है। बादाम का इस्तेमाल छिलकों के साथ और छिलका निकाल कर दोनों तरह किया जा सकता है। बादाम में पाया जाने वाले मिनरल्स, विटामिन व फाइबर ब्लड प्रेशर को […]