इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्नेहलतागंज में पानी की टंकी बनवाएंगे विधायक विजयवर्गीय

  • स्नेहलतागंज की हर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी पहुंचाने का दावा

इंदौर। स्नेहलतागंज (Snehlataganj) में पानी की समस्याको (water problem) दूर करने के लिए यहां एक बड़ी टंकी बनाने के लिए जगह ढूंढी जा रही है। विधायक विजवर्गीय (MLA Vijvargiya) ने दावा किया कि टंकी का काम पूरा हो जाने के बाद यहां की कालोनी की हर मल्टी के टॉप फ्लोर तक पानी पहुंचेगा और जलसंकट नहीं रहेगा।
हर शनिवार और रविवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय MLA Akash Vijayvargiya() एक-एक वार्ड में जाकर लोगों से मिलते हैं। कल वार्ड क्रमांक 56 में दौरा रखा गया था। दौरे की शुरूआत में सेन्ट्रल जेल (Central Jail) परिसर में बने शिव मंदिर में सफाई अभियान से लोगों से मिलने की शुरूआत की। रहवासियों का कहना था कि यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं है, केवल पानी की समस्या हल हो जाए तो लोग परेशान नहीं होंगे। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि इस क्षेत्र में एक पानी की टंकी बनना है, लेकिन उसके लिए जगह नहीं मिल पा रही है। अगर आप लोगों की निगाह में जगह हो तो बताएं। विजयवर्गीय ने कहा कि जेल प्रबंधन से भी बात करेंगे, क्योंकि टंकी बनने पर उनके यहां भी पानी की समस्या नहीं रहेगी। अगर टंकी बन जाती है तो यहां के सभी लोगों को भरपूर पानी मिलेगा और हर बिल्डिंग के आखरी माले तक पानी पहुंचेगा।

[relpolst]

Share:

Next Post

ये 5 राशि के जातक होते हैं कई खूबियों वाले, इनसे पहली नजर में इंप्रेस हो जाते हैं लोग

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्‍ली । ज्‍योतिष (Astrology) में हर राशि (Zodiac Sign) के जातकों की तमाम खूबियां-खामियां बताई हैं. साथ ही इन खासियतों के आधार पर उनके प्रति लोगों का जो रवैया होता है, उसके बारे में भी बताया गया है. जैसे उनकी किन आदतों के कारण लोग उनके मुरीद हो जाते हैं तो कौन सी आदतें […]