विदेश

मॉडर्ना ने किशोरों के लिए टीका इस्तेमाल की अनुमति मांगी

एम्सटर्डम। मॉडर्ना (Moderna) ने किशोरों पर अपने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए यूरोपीय दवा एजेंसी (European Medicines Agency) से अनुमति मांगी है। मॉडर्ना ने एक बयान जारी कर कहा कि इसने 27 देशों के यूरोपीय संघ के पास सशर्त विपणन मंजूरी के लिए आंकड़े पेश किए हैं ताकि अपने कोरोना वायरस टीके का विस्तार बच्चों तक कर सके।



बता दें कि मॉडर्ना कंपनी को 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए जनवरी में टीका देने की मंजूरी मिली थी। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यूरोपीय संघ में बच्चों के लिए कोविड-19 का यह दूसरा टीका होगा। पिछले महीने यूरोपीय दवा नियामक ने फाइजर एवं बायोएनटेक के टीके को 12 से 15 वर्ष तक के उम्र के किशोरों को लगाने की मंजूरी दी थी।

कंपनी ने कि हम उत्साहित हैं कि मॉडर्ना का कोविड-19 टीका किशोरों में कोरोना वायरस को रोकने में काफी प्रभावी रहा.’ मॉडर्ना ने अमेरिका और कनाडा में भी अपने टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।

Share:

Next Post

फुटबॉल: Sunil Chhetri ने तोड़ा Lioness Messi का रेकॉर्ड, सर्वाधिक गोल के मामले में अब सिर्फ रोनाल्डो से पीछे

Tue Jun 8 , 2021
दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान(Indian football team captain) सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) के दो गोलों की मदद से यहां 2022 फुटबॉल विश्व कप (2022 football world cup) और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स (2023 Asian Cup Qualifiers) के ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया(Beat Bangladesh 2-0 in Group E second […]