उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मोदी की सभा..तैयारियों में बारिश डाल रही खलल

  • कार्तिक मेला प्रांगण में तैयार हो रहा मंच और डोम, पुलिस लाईन में अतिरिक्त हेलिपेड-दोनों जगह कीचड़ बन रहा परेशानी-हेलिकॉप्टर की लैंडिंग रिहर्सल शुरू

उज्जैन। 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री आ रहे हैं। इस दिन वे कार्तिक मेला प्रांगण में धर्मसभा भी लेंगे। इसके लिए प्रांगण में 60 हजार लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ डोम और मंच तैयार किया जा रहा है। तीन दिन से हो रही बारिश इन तैयारियों में खलल डाल रही है। पुलिस लाईन में भी एक्सट्रा हेलिपेड बनाया जा रहा है और हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की रिहर्सल भी कल से शुरू हो गई। यहां भी बारिश के कारण हुआ कीचड़ मुसीबत बन रहा है।
उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 750 करोड़ के महाकाल विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत तैयार हो चुके महाकाल लोक के पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री लोकार्पण के बाद कार्तिक मेला प्रांगण में धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे। दोनों स्थानों पर प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए दिन-रात तैयारी की जा रही है। परंतु चार दिन से इन कार्यों में बारिश खलल डाल रही है। मोदी की सभा के लिए कार्तिक मेला प्रांगण में लगभग 60 हजार लोगोंं के बैठकर सभा सुनने की तैयारी चल रही है और इसके लिए वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। यहां मंच का निर्माण भी प्रधानमंत्री की सभा के मुताबिक किया जा रहा है। इसके अलावा प्रांगण में 40 हजार से ज्यादा लोग और शामिल हो सके इसके लिए भी पांडाल बनाए जा रहे हैं। चार दिन से हुई बारिश के कारण प्रांगण में कीचड़ फैल रहा है और इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को अलग से मशक्कत करनी पड़ रही है।


कीचड़ सुखाने के बाद अगले दिन फिर बारिश होने से परेशानी हो रही है। इधर नागझिरी स्थित हेलिपेड पर भी प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारी कर रहा है। पुलिस लाईन में इसके लिए पहले से दो हेलिपेड हैं, इसके अलावा एक अतिरिक्त हवाई पट्टी का निर्माण कराया जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री के अलावा इसी दिन राज्यपाल का हेलिकॉप्टर भी यहीं उतरना है, परंतु बारिश के कारण अतिरिक्त हेलिपेड के निर्माण में भी कीचड़ होने से समस्या खड़ी हो रही है। परंतु इसे लगातार सुखाया जा रहा है और निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। इधर कल पुलिस प्रशासन ने हेलिपेड पर लैंडिंग की रिहर्सल भी की। अतिरिक्त हेलिपेड तैयार होने के बाद भी हेलिकॉप्टर लैंडिंग की रिहर्सल की जाएगी।

Share:

Next Post

रात में फिर हुई तेज बारिश...सुबह छोटा पुल डूबा

Sat Oct 8 , 2022
उज्जैन। पिछले चार दिनों से उज्जैन में मानसून की वापसी के चलते कल रात फिर पौन इंच के लगभग पानी बरस गया और शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया। आज सुबह जलस्तर बढऩे के कारण छोटा पुल जलमग्न हो गया तथा यहां से लेकर रामघाट तक कई मंदिर और घाट भी जलमग्न नजर आए। सुरक्षा […]