बड़ी खबर

मोहाली : खुफिया विभाग के ऑफिस में रखे विस्‍फोटकों से हुआ धमाका, प्रशासन ने कहा- आतंकी घटना नहीं

मोहाली । पंजाब के मोहाली (Mohali) में सोमवार शाम 7:45 पर खुफिया विभाग के मुख्यालय में हुए धमाके (Intelligence Office Blast) को लेकर सनसनी फैल गई। खबरों की मानें तो खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ। ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आधिकारिक बयान में इसे मामूली धमाका बताया गया है और किसी भी तरह के आतंकी घटना से इनकार किया गया है। पुलिस ने कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।


मोहाली जिला प्रशासन का बयान- आतंकी घटना नहीं
मोहाली जिला प्रशासन ने अपनी प्रेस विज्ञप्‍ति में यह नहीं कहा है कि ये आतंकवादी हमला नहीं है। विज्ञप्‍ति के अनुसार कार्यालय में विस्फोटकों के कारण हुआ। मोहाली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शाम 7.45 बजे के आसपास सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी। कोई नुकसान नहीं हुआ है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला आरपीजी से किया गया है। आरपीजी का इस्तेमाल अकसर वॉर में टैंक को तबाह करने के लिए किया जाता है। इसे एक इंसान के जरिए लॉन्च किया जाता है।

सवालों के घेरे में सरकारी बयान
मोहाला जिला प्रशासन की ओर जारी की गई प्रेस विज्ञप्‍ति के अनुसार ये मामूली विस्‍फोट था जो कार्यालय में रखे। विस्फोटकों के कारण हुआ था। लेकिन जानकार बता रहे हैं क‍ि ऐसे कार्यालय में इस तरह के कोई विस्‍फोटक होते ही नहीं। यह भी आरोप लग रहे क‍ि सरकार के दबाव में आनन-फानन में बयान जारी कर दिया गया है।

आरपीजी क्या है?
रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड कंधे से दागने वाला मिसाइल हथियार है जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है। अधिकांश आरपीजी को एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा सकता है और अक्सर टैंक विरोधी हथियारों के रूप में उपयोग किया जाता है।

Share:

Next Post

गले में खराश या दर्द को न करें अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण, जानें बचाव

Tue May 10 , 2022
नई दिल्ली। गले में खराश (sore throat) या दर्द है तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें। यह टॉन्सिल के संकेत हो सकते हैं। टॉन्सिल एक ऐसी शारीरिक समस्या है, जिसके कारण लोगों का काफी दर्द सहना पड़ता है। टॉन्सिल एक तरह का इंफेक्शन है, जो गलत खानपान (wrong diet) या साफ सफाई में कमी […]