इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जाते-जाते बरसा सावन, सुबह से तेज धूप, उमस बरकरार

इंदौर। सावन महीने के 2 दिन शेष हैं। इस बार सावन की रिमझिम लोगों के लिए उम्मीद ही रही। महीने के 20 दिन गर्मी और उमस में बीत गए। जाते-जाते सावन की बारिश तो हो रही है, लेकिन आज सुबह फिर से तेज धूप के चलते उमस बरकरार है।
सावन महीने का सुहाना मौसम सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। हरियाली प्रकृति को नवशृंगारित बनाती है, लेकिन इस बार सावन का यह नजारा कुछ दिन ही रहा। पूरा महीना तेज गर्मी और उमस से सराबोर था। हरियाली तो चारों ओर है, लेकिन तेज धूप के चलते वह मनमोहक नहीं लग रही। हालांकि लोग धूप से बचने के लिए हरे-भरे पेड़ की छांव में कुछ देर बिताकर सुकून महसूस करते रहे। बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आसमान से पानी बरसा ही नहीं। किसानों के साथ शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी रिमझिम व तेज बारिश का इंतजार अभी भी बना हुआ है। कल दोपहर-शाम को बारिश का इंतजार तो खत्म हुआ, लेकिन तेज गर्मी ने अभी भी साथ नहीं छोड़ा। इंदौर में अब तक औसत कुल 12 इंच के करीब बारिश बताई जा रही है। हालांकि शहर में पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा अलग-अलग आ रहा है। वहीं देपालपुर, सांवेर में करीब 17 इंच बारिश बताई जा रही है। इस बार सबसे ज्यादा दिक्कत सूरज की गर्मी के चलते तापमान की है, जो जुलाई खत्म होने पर भी 31 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। इस समय में मालवा और निमाड़ दोनों ही क्षेत्रों में इतनी गर्मी के आसार नहीं रहते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल टुकड़ों में बारिश के आसार हैं। कहीं हलकी व कहीं थोड़ी तेज बारिश की संभावना अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी।

Share:

Next Post

15 अगस्त तक खुली अदालत में नहीं होगी सुनवाई

Sat Aug 1 , 2020
– सुप्रीम कोर्ट जब तक शुरू नहीं होगी, मातहत अदालतों में भी आसार नहीं इंदौर। हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में 15 अगस्त तक खुली अदालत में सुनवाई के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि घोषित तौर पर 8 अगस्त तक हाईकोर्ट, जिला कोर्ट व निचली अदालतों में केवल अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी। सूत्रों […]