जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 50 से अधिक लोग

मंडला। कोरोना संक्रमण की चैन टूटने की बजाय लगातार बढ़ते जा रही है। लाख प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम ले रहा है। रविवार की शाम तक 50 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुकें हैं इस चपेट में भाजपा जिलाध्यक्ष, जनसंघी नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित महिला, पुरूष और बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। नगर में अब भय का वातावरण दिखाई देने लगा हैं तो वही अब लंबा लॉकडाऊन करने की मांग की जा रही है।
आम नागरिको का कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩा है तो अब लंबा लॉकडाऊन डालना पड़ेगा। बीते दो दिनों के अंदर जो पेसेन्ट सामने आए है। वे कहीं न कहीं बाजार में भी घूमते फिरते दिखाई दिए हैं। कोरोना पेसेन्टों का ईलाज जारी है तो दूसरी तरफ सम्पर्क में आए व्यक्तियों को भी आईसोलेट किया जा रहा है। तो वहीं कोरोना पेसेन्ट की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
रविवार को मिले 10 पेसेन्ट
जिले में कोरोना मरीज के एक साथ 18 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 5 महिलाएं भी सम्मिलित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला विकासखंड से 4, नारायणगंज से 2, मवई से 7, बिछिया विकासखंड से 1 तथा मोहगांव से 4 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। नारायणगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मझगांव में 35 वर्षीय तथा ग्राम बम्हनी सेक्शन अमदरा ब्लॉक में 19 वर्षीय पुरूष, मंडला विकासखंड के अंतर्गत बुधवारी मंडला में 58 तथा 31 वर्षीय महिला, अम्बेडकर वार्ड में 75 वर्षीय पुरूष, सरदार पटैल वार्ड में 52 वर्षीय पुरूष, बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम काटाझर में 36 वर्षीय पुरूष, मोहगांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बोड़ासिल्ली में 18 वर्षीय 2, एक 16 तथा एक 19 वर्षीय पुरूष, मवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लालपुर में 3 वर्षीय बालिका, ग्राम सहजपुरी में 22 वर्षीय महिला तथा 32 वर्षीय पुरूष, ग्राम बसनी में 24 वर्षीय पुरूष, ग्राम भांड़ा में 27 वर्षीय पुरूष, ग्राम मवई में 18 वर्षीय युवक तथा 24 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
अपर कलेक्टर मीना मसराम ने चटुआमार में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे लोगों से चर्चा कर आवास, पेयजल, भोजन, साफ -सफाई एवं दवाओं के संबंध में जानकारी ली।
होम क्वारेंटाईन के उल्लंघन पर जुर्माना
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों द्वारा यदि होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध 2 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरपालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के स्थानीय अधिकारियों को होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाहर से आने वालों की जानकारी दें
कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जा रहे हैं इसी क्रम में अन्य जिला एवं राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। कलेक्टर ने जनसामान्य से अपील की है बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07642-251079 पर उपलब्ध कराएं जिससे सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। यह कंट्रोल रूम सातों दिन चौबीसों घंटे कार्यरत् है।
कोरोना वायरस से बचने जरूरी सलाह
सीएमएचओ कार्यालय से कोरोना वायरस से बचने एडवाईजरी जारी की गई है। कोरोना वायरस मुख्यत: एक फ्लू जैसी बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है यह वायरस मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण करता है। वायरस से प्रभावित होने पर बुखार आना, सिर दर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खरास, सीने में जकडऩ आदि लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने वा खांसने से हवा द्वारा इस वायरस का संक्रमण होता है। इसके अलावा संक्र्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने, संक्रमित जगह के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है। बचाव के लिए नियमित अंतराल से हाथ धोना चाहिए। साथ ही बिना हाथ धोए चेहरे को न छुऐं, संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने से बचें, छींकते समय साफ रूमाल का प्रयोग करें, सर्दी जुकाम या खांसी से प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने भीड़-भाड़ से दूर रहें। धैर्य बनाए रखते हुए चिकित्सक से जरूरी परामर्श लेना चाहिए।
इस संबंध में मण्डला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह का कहना है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराए। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने अपील की है।

Share:

Next Post

शिक्षा और सामाजिक समरसता के लिए विशेष प्रयास करें स्वयंसेवक : मोहन भागवत

Sun Aug 9 , 2020
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वर्तमान चुनौतियों एवं आने वाले समय को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए मध्यभारत एवं मालवा प्रान्त के प्रमुख स्वयंसेवकों के साथ रविवार को ठेंगड़ी भवन में साथ संवाद किया । उन्होंने दोनों प्रान्तों के चयनित स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की । दो दिवसीय प्रवास […]