इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

डकैतों को पकडऩे के लिए पुलिस ने राजस्थान के अलग-अलग गांवों में लगाए इनाम के पोस्टर

  • भोलाराम उस्ताद मार्ग पर ज्योतिषी के यहां हुई डकैती का मामला

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ज्योतिषी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन चार अभी भी फरार हैं। इन पर दस-दस हजार का इनाम भी है। अब पुलिस ने उनको पकडऩे के लिए राजस्थान के कुछ गांवों में उन पर इनाम घोषित होने के कुछ पोस्टर लगाए हैं, ताकि सूचना मिल सके और डकैत पकड़े जाएं।



19 नवंबर को भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव के घर डकैती पड़ी थी। दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे और भाग निकले थे। डकैतों को सूचना थी कि घर में डेढ़ करोड़ रुपए हैं। पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने वाले और डकैतों को इंदौर में ठहराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया था, लेकिन चार आरोपी अभी भी फरार हैं। फईम प्रमुख आरोपी है, जो अभी नहीं मिला है। सभी पर पुलिस ने दस-दस हजार का इनाम रखा है। ये बदमाश शहर में डकैती डालकर दो बाइक पर तीन सवारी पूरे शहर को पार कर उज्जैन की ओर भाग गए। ये आरोपी बीस से अधिक स्थानों पर कैद हुए। फुटेज से पीछा करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। ये सभी आरोपी राजस्थान के हैं। कई बार पुलिस टीम वहां पहुंची और छापा मारा, लेकिन आरोपी नहीं मिले। हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनके घर तक भी पहुंच गई। अतिरिक्त उपायुक्त राजेश व्यास का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वे सभी दिल्ली भागे हैं। दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई है। इसके अलावा आरोपियों के राजस्थान के आसपास के सभी गांवों में उनके इनाम वाले पोस्टर इंदौर पुलिस ने लगा दिए हैं, ताकि उनके आते ही उनकी सूचना पुलिस को मिले और वे पकड़े जाएं।

Share:

Next Post

यात्रियों की कमी से आज 18 उड़ानें निरस्त

Sun Jan 23 , 2022
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें निरस्त  बुकिंग करवा चुके यात्री रोज हो रहे परेशान इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ानों का निरस्त होना जारी है। आज इंदौर से जाने और आने वाली 18 उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों की कमी है। हालांकि […]