उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

600 से अधिक नोटिस सिंहस्थ क्षेत्र में बाँटे.. 20 फरवरी से होगी कार्रवाई शुरू

उज्जैन। सिंहस्थ क्षेत्र में 600 से अधिक अतिक्रमण के नोटिस नगर निगम ने दिए हैं। 20 फरवरी से कभी भी कार्रवाई शुरू हो सकती है।


सिंहस्थ क्षेत्र के जोन क्रमांक 1, 2, 3 में काफी संख्या में सिंहस्थ की भूमि पर अतिक्रमण हो गए हैं। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पिछले तीन दिनों में 600 से अधिक नोटिस अलग-अलग क्षेत्र में नगर निगम दे चुका है और इसमें 7 दिन का समय दिया गया है। 20 फरवरी के बाद पुलिस बल के साथ नगर निगम इन सभी अतिक्रमणों को हटाएगा। उल्लेखनीय है कि मंगलनाथ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शेड बन चुके हैं और कई मकान भी 2016 के बाद निर्मित हुए हैं। इसके अलावा जोन 2 में भी अवैध शेड बन गए हैं। इन सभी को हटाने का काम आने वाले दिनों में किया जाएगा। इसके लिए 20 फरवरी के बाद कभी भी प्रशासन बड़ी कार्रवाई करेगा।

Share:

Next Post

PM मोदी 5 दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे, ये है पूरा शेड्यूल

Thu Feb 15 , 2024
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) इस वक्त कतर (Qatar) के दौरे पर हैं. दौरे से लौटने का बाद पीएम 20 फरवरी को जम्मू (Jammu) का दौरा (tour) करने वाले हैं. पीएम यहां पर कई परियोजनाओं (projects) का उद्घाटन (Inauguration) करने वाले हैं. उनके दौरे से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम […]