बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

मीडिल स्कूल के 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, खाली पेट ली थी दवाएं

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के घोरघाट के एक सरकारी स्कूल के कई बच्चे बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह जुबैर मीडिल स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि कृमिनाशक गोलियां देने के बाद इन बच्चों की सेहत बिगड़ गई। समाचार एजेंसी के अनुसार 15 बच्चे बीमार हुए हैं, जबकि मीडिया रिपोर्टों में इनकी संख्या 80 से ज्यादा बताई गई है। दवा देते ही बच्चों को तकलीफ हो गई, इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सिविल सर्जन ने सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई है।


मुंगेर में कृमि नाशक दिवस मनाया जा रहा है, जिसको लेकर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। इसके अंतर्गत शुक्रवार सुबह शाह जुबैर स्कूल में भी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने दवा दी थी। दवा खाने के कुछ ही देर बाद बच्चे बेहोश होने लगे। वहीं, ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो सभी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 

मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह के अनुसार कृमि दिवस के मौके पर सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल की दवा दी गई थी। इसी दौरान बरियारपुर प्रखंड के उक्त स्कूल में 80 बच्चे दवा पीने से बीमार हो गए। इसके बाद सभी बच्चों को बरियारपुर पीएचसी में लाकर इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

Share:

Next Post

घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिखते सटोरिया पकड़ाया

Fri Apr 22 , 2022
लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार की नगदी जप्त जबलपुर। लार्डगंज पुलिस ने भूरामल धर्मशाला के पास घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिये को रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्रायड मोबाईल व 14 हजार 780 रुपये की नगदी बरामद की है।लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि बीती […]