• img-fluid

    Pakistan में हिंसक प्रदर्शनों के बीच 800 से अधिक भारतीय सिख अपने स्‍थान पर पहुंचे

  • April 15, 2021


    लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) में 800 से अधिक भारतीय सिख यात्री (Indian Sikh Traveler) अंतत: रावलपिंडी (Rawalpindi) में अपने गंतव्य तक पहुंच गए। देश में एक कट्टर इस्लामी पार्टी ( Islamic Party) के समर्थकों द्वारा सड़कें बंद किये जाने के कारण बैसाखी (Baisakhi) मनाने गुरुद्वारा पंजा साहिब ( Gurdwara Panja Sahib) जाने के दौरान उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा है। भारतीय तीर्थयात्री बैसाखी पर्व में शामिल होने के लिये सोमवार को वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के जरिये लाहौर (Lahore) पहुंचे थे।



    फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने के मामले में फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने की मांग कर रहे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों द्वारा सड़कें बंद किये जाने से उनकी यात्रा प्रभावित हुई। पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 800 से अधिक भारतीय सिखों ने हसनअबदाल में गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैशाखी मनाई। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर भारतीय सिख पुलिस और रेंजर्स के साथ 25 बसों में सवार होकर लाहौर के गुरुद्वारा पंजा साहिब के लिये रवाना हुए।

    अधिकारी ने कहा, ”टीएलपी के प्रदर्शन के दौरान सड़कें बंद होने के कारण सिख यात्री 14 घंटे के सफर के बाद बुधवार सुबह चार बजे के बाद हसनअबदाल पहुंचे, जहां पहुंचने में अमूमन तीन घंटे लगते हैं।” बुधवार को उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें कई स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। भारतीय सिख पाकिस्तान में दिन के ठहराव के दौरान पंजाब में अन्य पवित्र स्थलों की भी यात्रा करेंगे।

    Share:

    अपोलो टायर्स की नई रेंज शुरू, अब अमेरिका-कनाडा के ट्रकों में लगेंगे पहिए

    Thu Apr 15 , 2021
    नयी दिल्ली । अपोलो टायर्स ने अमेरिका और कनाडा के बाजारों में ट्रक और बस टायर खंड में अपने प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, वाणिज्यिक वाहन रेंज को अपोलो ब्रांड के तहत पेश किया गया है, हालांकि पीवी (यात्री वाहन) रेंज को प्रीमियम यूरोपीय ब्रांड, व्रेडेस्टीन के तहत पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved