इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन माह में रेल पटरी पर चार से ज्यादा हादसे और पांच मौतें, राऊ राजेंद्र नगर में पटरी के पास गेट और फेंसिंग लगाने का भेजा प्रस्ताव

राऊ और राजेंद्र नगर क्षेत्र में रेल से कटने से हुई मौतों के बाद रेलवे पुलिस की जांच में सामने आया कि पटरी तक पहुंच आसान, इसे रोकें तो रुक जाएंगे हादसे
इन्दौर।  इंदौर में पिछले तीन माह में रेल पटरी (Rail Track) पर ट्रेन (Train) से टकराने के चार से ज्यादा हादसे (Accident) हो चुके हैं और इनमें पांच मौतें भी हो चुकी हैं। खास बात ये है कि ये हादसे राऊ (Rau) और राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में ही हुए हैं। रेलवे पुलिस (Railway Police) ने जब इन मामलों की तहकीकात की तो सामने आया कि राऊ और राजेंद्र नगर में चार स्थान ऐसे हैं, जहां पटरियों तक पहुंच बहुत ही आसान है। लोग यहां से पटरी क्रास करने जाते हैं और अकसर हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसे देखते हुए रेलवे पुलिस ने इन स्थानों पर फेंसिंग या गेट लगाने के लिए रतलाम रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही ये सुरक्षा उपाय किए जाएंगे और हादसों पर रोक लगेगी।
रेलवे द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसे क्षेत्र जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही और रहवासी इलाके हों, वहां रेल पटरी तक जाने के रास्तों को बंद किया जाता है, ताकि रेलों की सुरक्षा बेहतर हो और आम लोग हादसों का शिकार भी न हों। पिछले करीब तीन महीनों में राजेंद्र नगर और राऊ क्षेत्र में पटरी क्रास करते हुए चार से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें पांच लोगों की मौत भी हुई है। ये वे लोग थे जो असुरक्षित स्थानों से पटरी क्रास कर रहे थे और हादसों का शिकार हो गए। इस तरह के मामले लगातार सामने आने पर रेलवे एसपी निवेदिता आशीष ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ घटना स्थलों की जांच की। इसमें सामने आया कि राऊ और राजेंद्र नगर में ऐसे चार स्थान हैं, जो रहवासी क्षेत्र से लगे हैं और यहां से पटरी पर जाना बहुत आसान है। इसके कारण ही लोग असुरक्षित रूप से पटरी क्रास करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं।


दादी के साथ रिजल्ट लेने जा रही थी पोती, दोनों की हुई थी मौत
पिछले दिनों हुए हादसों में सबसे दु:खद हादसा 6 अप्रैल को हुआ था। बिजलपुर में रहने वाली 15 वर्षीय तन्नू 55 वर्षीय दादी शारदा शंकरलाल चौधरी के साथ अल्पाइन स्कूल में 9वीं का रिजल्ट लेने जा रही थी। राजेंद्र नगर ब्रिज के नीचे बिजलपुर से विज्ञान नगर के बीच रेलवे ट्रैक क्रास करते समय अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन का हॉर्न सुनकर दोनों घबरा गईं और स्तब्ध रह गईं। तभी ट्रेन की टक्कर लगने से दोनों दूर 10 फीट दूर जाकर गिरी। सिर में चोट लगने से दोनों ही मौत हो गई।

चार स्थानों पर पहुंच रोकी जाए तो रोके जा सकते हैं हादसे
जांच में राऊ क्षेत्र में दो और राजेंद्र नगर क्षेत्र में भी दो स्थान ऐसे मिले हैं, जहां से पटरियों तक जाना आसान है। एक तो राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे का ही स्थान है। ऐसे स्थानों से आसपास के लोग दूसरी ओर जाने के लिए असुरक्षित रूप से पटरी क्रास करते हैं और अकसर हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसे देखते हुए इन चार स्थानों को चिह्नित करते हुए रेलवे डीआरएम विनीत गुप्ता को इन स्थानों पर फेंसिंग या गेट लगाने का प्रस्ताव भेजा है, जिससे लोग यहां से पटरी तक नहीं जा पाएंगे और हादसे रुकेंगे।
-निवेदिता आशीष, रेलवे एसपी

Share:

Next Post

मानसून की दस्तक से नरम पड़े गर्मी के तेवर, जानें अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश

Sun Jun 19 , 2022
नई दिल्ली। केरल के रास्ते उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में पहुंचा मानसून कहीं सितम बनकर कहर बरपा रहा है तो कहीं राहत की फुहारें बरसा रहा है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है तो पूर्वोत्तर में मानसून के कारण भीषण बारिश और बाढ़ की वजह […]