विदेश

अमेरिका में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम नहीं रही, संक्रमत एक करोड़ 55 लाख 99 हजार

वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर थम नहीं रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है। दुनिया के इस सबसे ताकतवर देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि इस समय रोजाना दो लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से हर मिनट दो पीड़ि‍त दम तोड़ रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख 92 हजार से ज्यादा हो गया है। गत बुधवार को 3,253 मरीजों की मौत हुई थी। इस देश में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पीड़ि‍तों की जान गई। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ 55 लाख 99 हजार 122 हो गई है।

दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत में 35 हजार 183 पीड़ि‍तों की मौत हुई है। इसके बाद टेक्सास में 23 हजार 657 मरीजों की जान गई है। जबकि कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यूजर्सी में 17-17 हजार पीड़ि‍तों ने दम तोड़े हैं। जबकि सबसे ज्यादा संक्रमित कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा प्रांतों में हैं। कैलिफोर्निया और टेक्सास में 14-14 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। फ्लोरिडा में भी पीड़ि‍तों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई है।

रूस में भी दूसरे दौर की कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। कोरोना रिस्पांस सेंटर ने शुक्रवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान 28 हजार 585 नए पॉजिटिव केस पाए गए। इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25 लाख 97 हजार से ज्यादा हो गई है। कुल 45 हजार 893 पीड़ि‍तों की मौत हुई है। पाकिस्तान में नए मामलों में तेजी आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में तीन हजार 47 नए मामलों की पुष्टि की गई। इससे पीड़ि‍तों का आंकड़ा चार लाख 32 हजार से अधिक हो गया है। बीते 24 घंटे में 50 से ज्यादा पीड़ि‍तों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या आठ हजार 653 हो गई है।

Share:

Next Post

बुमराह ने सीधा शाॅट खेला और गेंद ग्रीन के सिर पर टकराई, बैट छोड़ बॉलर का हाल लेने पहुंचे मो. सिराज

Fri Dec 11 , 2020
टीम इंडिया इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए का बीच पहला प्रैक्टिस मैच ड्रा रहा था। दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था। बुमराह  ने एक सीधा शाॅट खेला और गेंद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन […]