मध्‍यप्रदेश

MP: मुरम खदान धंसने से 2 मजदूरों की मौत

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) से बुरी खबर सामने आई है। मुरम खदान (Murom Mine) धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खदान से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार घटना शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र (Beohari police station area) अंतर्गत ग्राम झारौसी में घटी।

बुधवार मुरम खदान धसकने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश कोल एवं अनीश कोल ग्राम झरौसी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ग्राम झरौसी स्थित उक्त मुरम खदान से मुरम लोड करने एक ट्रैक्टर लगा हुआ था। जिसमे मृतकों समेत अन्य मजदूर मुरम भर रहे थे।


इसी दौरान खदान के ऊपर हिस्से से मुरम भर भराकर गिरी। जिसमें दोनो मजदूर दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार रीवा से टेटका मार्ग की पटरी भराई के लिए झारौसी से मुरम निकलवाकर डलवाया जा रहा है। थाना प्रभारी समीर खान से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण बात नही हो सकी।

Share:

Next Post

बसपा विधायक का ऐलान- MP की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP

Wed Mar 15 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए सभी सक्रिय हो गए हैं, बीजेपी और कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) भी मैदान में कूद गई है। इसी को लेकर बीएसपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं प्रदेश की सबसे चर्चित और बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) ने […]