img-fluid

MP: शादी के नाम पर 25 पुरुषों को ठगा…. भोपाल में रह रही महिला को राजस्थान पुलिस ने दबोचा

May 21, 2025

भोपाल। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भोपाल (Bhopal) से एक 23 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने शादी के बहाने लगभग 25 पुरुषों को ठगा था। महिला की पहचान अनुराधा पासवान के रूप में हुई है,जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) की रहने वाली है। राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में विष्णु शर्मा और उनके परिवार को कथित तौर पर धोखा देने के बाद वह कुछ समय से भोपाल में रह रही थी।


सवाई माधोपुर के मानटाउन पुलिस स्टेशन के अनुसार, विष्णु शर्मा सवाई माधोपुर में ठेला चलाते हैं और वह शादी करना चाहते थे। तबी एक पप्पू मीणा नाम का व्यक्ति संपर्क में आया। उसने उन्हें अनुराधा की तस्वीर दिखाई। विष्णु शर्मा ने बताया कि मीणा लड़कियों को मैचमेकिंग के लिए एक स्थानीय पार्क में लाते थे और वहीं उनकी मुलाकात अनुराधा से हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। यह शादी 19 अप्रैल को स्थानीय अदालत में हुई थी। शर्मा ने बताया कि उन्होंने मीणा को 2 लाख रुपये नकद दिए थे,जिसमें उधार लिए गए पैसे भी शामिल थे। पप्पू मीणा ने ही यह रिश्ता तय करवाया था।

शादी के बाद वह और अनुराधा पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विष्णु शर्मा ने बताया,”उनकी कार्यप्रणाली के अनुसार,गिरोह के सदस्य शादी के 5-7 दिनों के भीतर आधी रात को अनुराध को उठा ले जाते थे। विष्णु शर्मा ने आगे कहा कि हालांकि,मेरा फास्ट-फूड का ठेला है और इसलिए मैं रात 10.30 बजे तक ही लौट पाता था,फिर खाना खाता था और आधी रात के बाद तक टेलीविजन देखता था। इस दौरान कोई न कोई देर रात तक जागता रहता था, इसलिए हमें धोखा देने में उसे 13 दिन लग गए।

2 मई को,अनुराधा ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों को दिए गए खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। शर्मा ने कहा कि हमने छोले-भटूरे बनाए थे लेकिन मुझे शक है कि उसने पानी में कुछ मिलाया था। उस रात भी मैंने उससे पूछा था कि मेरी आंखें इतनी भारी क्यों लग रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह थोड़ा अजीब व्यवहार कर रही थी। हालांकि, वह सो गए। पुलिस ने बताया कि जब वे अगली सुबह जागे,तो उन्हें पता चला कि वह गहने,नकदी और एक मोबाइल फोन लेकर घर से भाग गई थी। सहायक उप-निरीक्षक मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई को विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी,जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।

उप-निरीक्षक मीठा लाल यादव ने बताया कि हमने मैरिज एग्रीमेंट देखा,जिसमें उसका पता लिखा था और भोपाल में उस जगह पहुंचे। हमें पता चला कि उसके द्वारा दिया गया पता झूठा था। हमारी टीम ने उसे ढूंढने की कोशिश करने के लिए भोपाल में ही रुकने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा कि हमने टैक्सी ड्राइवरों,स्थानीय लोगों आदि से बात की और उन्हें बताया कि हम एक व्यक्ति जो हमारी टीम का एक कांस्टेबल था,की शादी करवाना चाहते हैं। स्थानीय लोगों ने हमें कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया जो शादियां तय करवाते थे।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम जांच के तहत चार दिनों तक भोपाल में रुकी रही और आखिरकार जब कोई अनुराधा की तस्वीर लेकर आया तो उनके धैर्य का फल मिला। यह तस्वीर विष्णु शर्मा के साथ हुए शादी के समझौते वाली तस्वीर से मेल खाती थी। फिर हमने उसे घेर लिया। वह भोपाल के पास कालापीपल में एक गब्बर नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी,जिससे उसने लगभग पांच-सात दिन पहले ही शादी की थी और उसे भी ठगने की योजना बना रही थी। पुलिस ने कहा कि पूछताछ करने पर उसने और उसके एजेंटों ने कबूल किया कि वह अब तक लगभग 25 बार शादी कर चुकी है।

Share:

  • IPL 2025 MI vs DC : आज IPL में दिल्ली-मुंबई मुकाबला, जीतते ही MI की होगी प्लेऑफ में एंट्री, DC के लिए गणित जटिल

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 ) का 63वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला प्लेऑफ (playoffs) के लिहाज से सबसे तगड़ा माना जा रहा है. दरअसल, प्लेऑफ की एकमात्र जगह बची हुई है और इसके लिए दो ही दावेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved