भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) का इस्तीफा (Resign) राज्यपाल ने मंजूर कर लिया और इसका नोटिफिकेशन सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने जारी कर दिया है। रावत की इस्तीफे की प्रक्रिया उस समय शुरू हुई जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जर्मनी और यूके से 30 नवंबर को लौटे और इसके बाद रावत ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा राज्यपाल के पास भेजा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। रावत के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार में अगली वन मंत्री की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह माना जा रहा है कि पार्टी में से ही किसी मंत्री को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved