बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP : अनुपम राजन होंगे मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

भोपाल । 20 दिसंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) (I a s) के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम राजन मध्य प्रदेश (Senior Officer Anupam Rajan Madhya Pradesh) के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। इस संबंध में मध्य प्रदश सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन (1993 बैच के आईएएस अधिकारी) का तबादला कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश के पद पर पदस्थ किया जाता है। वह वीरा राणा का स्थान लेंगे।



एक अन्य आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने वीरा राणा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश के पद से हटा कर रश्मि अरूण शमी की जगह मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का नया अध्यक्ष बनाया है।1994 बैच की आईएएस अधिकारी शमी मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव हैं और उनके पास मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद अतिरिक्त प्रभार था, जिससे अब उन्हें मुक्त कर दिया गया है। मध्य प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह (1988 बैच के आईएएस अधिकारी) को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो अब तक राजन के पास था।

Share:

Next Post

Christmas : दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर , बड़ते मामलो में लगने लगीं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया भर में कुछ महीनों पहले  कोरोना (corona)के नए केसों में कमी से जो राहत महसूस की जा रही थी, वह अब खत्म होती दिख रही है। यूरोप Europe)  में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके चलते लॉकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियां लगनी शुरू […]