देश बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP : भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, दलित को पीटने और जातिगत टिप्पणी का आरोप

ग्‍वालियर (Gwalior) । जिला एवं सत्र न्यायालय (District and Sessions Court) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने भिंड (Bhind) के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह (BJP MLA Narendra Singh Kushwaha) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant) जारी किया है। उनके खिलाफ भिंड के देहात थाने में एक दलित व्यक्ति बाबूराम जामौर को अवैध तरीके से बंधक बनाकर मारपीट करने और उसकी जाति पर टिप्पणी कर उसे अपमानित करने का मुकदमा दर्ज है। इसमें गोहद के वर्तमान में कांग्रेस विधायक केशव देसाई सहित चार लोग आरोपी बनाए गए थे। इसमें रामलखन नामक व्यक्ति की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।


यह मामला 2015 का है जब भिंड में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव का समय था। उस समय बाबूराम जामौर भी सदस्य के रूप में वार्ड छह जवासा से अपना नामांकन दाखिल करना चाह रहे थे। यही से भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की पत्नी मिथलेश कुशवाह अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में थीं। भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह गोहद विधायक केशव देसाई और उनके समर्थकों ने बाबूराम जामौर को बीच बाजार से अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की उनका अपमान भी किया गया।

इस मामले में भिंड देहात पुलिस ने भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न अवैध निरोध में रखने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एमपी एमएलए कोर्ट में यह मामला लंबे अरसे से विचाराधीन है। न्यायालय ने पूर्व में भी आरोपियों को अपने बयान दर्ज करने के लिए निर्देशित किया था।

न्यायालय के आदेश पर गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई बुधवार को न्यायालय में पेश हुए लेकिन नरेंद्र सिंह कुशवाह कोर्ट के निर्देश के बावजूद दूसरी बार पेश नहीं हुए तब उनके खिलाफ विशेष न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और उन्हें 8 जनवरी को उपस्थित होने को कहा गया है। इसके लिए भिंड और ग्वालियर के पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है। वहीं विधायक नरेंद्र कुशवाह की जमानत देने वाले के खिलाफ भी अलग से एक मामला दर्ज किया गया है।

Share:

Next Post

पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस में लगाई गुहार, कहा- 'मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!'

Thu Dec 28 , 2023
ग्‍वालियर (Gwalior) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस (SP office) पहुंचकर गुहार लगाई है कि ‘मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!’। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन महिला (neighbor woman) बीते एक साल से उसके घर के बाहर चबूतरे पर गंदगी के साथ ही पानी […]