भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नशामुक्ति अभियान में देश में पहले नंबर पर मप्र

  • दतिया जिला देशभर में अव्वल

भोपाल। नशामुक्ति अभियान में एमपी देश में पहले नंबर पर आया है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कराई गई ग्रेडिंग में मप्र देश में पहले नंबर पर आया है। मप्र के दतिया जिले को भी देश में पहला नंबर मिला है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट़वीट करते हुए लिखा कि नशामुक्ति भारत अभियान में मध्य प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई। यह भी विशेष हर्ष और गौरव का विषय है कि दतिया जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दतिया की मेरी प्रिय व जागरूक जनता ने जिस संकल्प के साथ सहयोग किया, वह निश्चित ही अभिनंदन योग्य है।


दमोह में कुएं का दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत
दमोह के हिंडोरिया थाना के खंचारी गांव में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग बीमार हो गए हैं। ग्रामीणों ने कुएं का पानी पिया था। इसके बाद उनकी हालात बिगड़ गई। बीमार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

अफसरों की लापरवाही से बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म

Thu Jul 28 , 2022
मंत्री ने माना बजट अलॉट ही नहीं किया भोपाल। सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक पढऩे वाले 65 लाख विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी करने के बाद इसके लिए बजट अलॉट करना ही भूल गया। इस वजह से चार महीने तक प्रक्रिया ही आगे नहीं […]