मध्‍यप्रदेश

मप्र ATS ने 82 लाख के नक्सली को पत्नी के साथ किया गिरफ्तार

जबलपुर: मध्यप्रदेश एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 82 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. फरार नक्सली अशोक रेड्डी (Absconding Naxalite Ashok Reddy) उर्फ बलदेव को जबलपुर से पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है.अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI (Banned organization CPI) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगद राशि और प्रतिबंधित संगठन CPI का साहित्य बरामद हुआ है. ATS आरोपियों के मॉड्यूल और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

बता दें कि 21 अगस्‍त को एटीएस नक्सली के बारे में सूचना दी गई थी. एटीएस ने फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव गोलकुंडा तेलंगाना निवासी और उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी रैमती उत्तर बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रेस का काम करती है. वहीं अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है.


आरोपी अशोक रेड्डी के खिलाफ तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में मुख्य रूप से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम, Arms Act एवं UA (P) Act से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज. अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश को मिलाकर 82 लाख रूपए का इनाम घोषित था. नक्सली अशोक रेड्डी और उसकी पत्नी पर धारा 419 भारतीय दंड विधान, धारा 20 विधि विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share:

Next Post

इंदौर संभाग में पंजीयन एवं मुद्रांक से राजस्व में बढ़ोत्तरी की जाए - संभागायुक्त मालसिंह के निर्देश

Tue Aug 22 , 2023
संभाग में अभी तक पंजीयन एवं मुद्रांक से 891.57 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल इंदौर (Indore)। संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देश दिये हैं कि इंदौर संभाग में सम्पत्तियों के पंजीयन एवं मुद्रांक से राजस्व में बढ़ोत्तरी की जाये। संभाग में अभियान चलाकर आरआरसी प्रकरणों का निराकरण एक माह की अवधि में सुनिश्चित किया जाये। जरूरत पड़ने […]