मध्‍यप्रदेश

MP: स्कूल बच्चों से भरी बस पलटी, हादसे में 2 बच्चे घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में मांढरे की माता पहाड़ी (Mandre’s mother hill) पर स्कूल के बच्चों से भरी बस पलट गई। बस पलटने से बस में मौजूद 35 बच्चों की जान पर बन आई। इस हादसे में दो बच्चे और एक महिला को गंभीर चोटें (serious injuries) आई हैं। बता दें कि पर्ल्स वैली स्कूल की बस स्कूल से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। मांढर की माता पहाड़ी से नीचे उतरते समय बस का संतुलन बिगड़ने के चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि, गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दरअसल, ग्वालियर के मांढरे की माता इलाके में स्कूल के बच्चों को लेकर लौट रही बस संतुलन बिगाड़ने के कारण पलट गई। मांढरे की माता के किनारे पर मिट्टी का ढेर और सामने से आ रहे टैंकर को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए और नर्सिंग की परीक्षा देने लिए जा रही एक राहगीर महिला बस की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।


आगरा से ग्वालियर नर्सिंग की परीक्षा देने आई महिला नेहा शर्मा के दोनों पैर बस के नीचे आ गए, मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से महिला को बाहर निकाला। इसके बाद महिला को तत्काल निजी अस्पताल और बाद में हालत बिगड़ने पर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share:

Next Post

राजस्थान पुलिस पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

Tue Feb 21 , 2023
नई दिल्ली: भिवानी के लोहारू (Loharu of Bhiwani) में कथित गौ तस्करों को बजरंग दल के गौरक्षकों (Cow protectors of Bajrang Dal) द्वारा कथित रूप से जलाकर मारने का मामला मंगलवार को नया रंग ले गया. मानेसर में हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) में इसे झूटा आरोप बताते हुए मचाए गए हंगामे के बाद हरियाणा पुलिस […]