img-fluid

MP: बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत

November 06, 2022

धार। प्रदेश के धार जिले (Dhar district of the state) में एक दर्दनाक हादसे ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एबी रोड (AB Road in Dhamnod police station area) पर एक बाइक को बस ने टक्कर मार दी, हादसे में दो बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी धामनोद (Dhamnod) की ओर से गणेश घाट बाकानेर अपने गांव जा रहा थे। इसी दौरान भाटी ढाबे के सामने चौराहे से मोड़ लेते समय बस ने बाइक को टक्कर मारी।

हादसे में देवी सिंह, पत्नी अनीता, बेटा चेतन और चिंटू की हादसे में जान चली गई। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद पुलिस ने बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया। घटना से नाराज लोगों ने एबी रोड पर चक्काजाम किया और बस पस पथराव कर दिया। मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों में सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।


शनिवार को निवाड़ी जिले के बिशनपुरा गांव में पेड़ से क्रेटा कार के टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई थी, जबकि बालाघाट और जबलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई थी। बीते गुरुवार देर रात एक टवेरा कार के बस से टकराने की वजह से बैतूल के झल्लार गांव के 11 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं उससे ठीक एक दिन पहले बीते बुधवार को मुरैना जिले में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

Share:

मंगलवार को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए सूतककाल और 12 राशियों पर असर

Sun Nov 6 , 2022
नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के बाद अब साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) लगने वाला है। 08 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। यह चंद्रग्रहण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि 15 दिन के भीतर यह दूसरा ग्रहण है। प्राचीन कथाओं (ancient tales) में ऐसे ग्रहण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved