देश मध्‍यप्रदेश

MP: बालाघाट में पोस्टल बैलेट खोलने का मामला, कांग्रेस की शिकायत के बाद तहसीलदार पर गिरी गाज

बालाघाट: मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट खोलने के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है. आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को सस्पेंड कर दिया है. बालाघाट में कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे थे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था.

कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट खोलने के मामले पर सख्त आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की और जांच में लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी की गलती सामने आई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी नोडल अधिकारी बनाए गए थे.

गौरतलब है कि राज्य में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. ऐसे में 2 दिसंबर को बैलेट पेपर की छंटनी की जानी थी. लेकिन बालाघाट में इससे पहले ही 27 दिसंबर को ही बैलेट पेपर की छंटनी की जाने लगी. इसको लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और कड़ी आपत्ति जताई. कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है.


कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शेयर किया था वीडियो
इस वीडियो को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने एक्स ( पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करता करता हूं कि वे मुस्तैद रहें और कोई गड़बड़ी न होने दें.

3 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी से लेकर बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला था. ऐसे में अब देखना है कि जनता का जनादेश किसे मिलता है.

Share:

Next Post

ओवैसी के गढ़ में आकाश और लखनऊ में मायावती की मीटिंग! 2024 की तैयारी शुरू

Tue Nov 28 , 2023
लखनऊ: बीएसपी चीफ मायावती का स्टैंड अब तक एकला चलो वाला रहा है. बीएसपी ने 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. मायावती न एनडीए में हैं और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन में. वो अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं. एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में मायावती […]