आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

MP: सड़क पर टहल रहे थे बच्चे, झपट्टा मार तेंदुए ने ले ली एक की जान

सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में तेंदुए के हमले (Leopad attack) में एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. इसके बाद गुस्साए गांववालों ने तेंदुए को डंडों से पीटकर मार डाला. घटना उगली थाना क्षेत्र के सकरी और घुरलाटोला गांव की है।

सुबह टहलने निकले थे बच्चे
सुबह 7 बजे 9 साल का नमन और गांव के 5 बच्चे सड़क पर टहलने निकले थे. कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही तेंदुए ने झपट्टा मारकर नमन की जान ले ली. इसके बाद उसने एक और बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बदहवास बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागे और लोगों को इसकी खबर दी।


गुस्साए लोगों ने तेंदुए की पीट-पीटकर मार डाला
इस बारे में पता चलते ही गांव के लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और तेंदुए को तलाशने लगे. तेंदुआ नज़र आते ही लोगों ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुए को ट्रेंकुलाइज़ करने के लिए वन विभाग की ओर से जबलपुर से टीम को बुलाया गया, लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही गांव के लोगों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला।

मौक़े पर मौजूद SDOP बी एस गठोरिया ने बताया कि ‘तेंदुए ने एक बच्चे की जान लेने के साथ ही 4-5 लोगों को घायल भी किया. लोगों ने तेंदुए को मार डाला है. लोगों के आक्रोश की वजह से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी।

मृत बच्चे के पिता नरेश परते ने कहा कि बीते महीने से लगातार तेंदुआ हमला कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की और इसीलिए उनके बच्चे की जान चली गई. बच्चे के पिता ने सरकार से परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि अक्टूबर महीने में भी तेंदुए के हमले में एक 45 साल की महिला और 14 साल की बच्ची की मौत हुई थी।

Share:

Next Post

हाइड्रोजन से चलने वाली कार खरीदने वाले नितिन गडकरी, ये भी किया ऐलान

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical Vehicle) पॉलिसी लाने के बाद अब सरकार हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) पर फोकस करने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने सोमवार को इस संबंध में बड़ी घोषणा की. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) उद्योग संगठन […]