देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के मात्र 81 नये मामले, छह दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के मात्र 81 नये मामले सामने (Only 81 new cases of corona reported) आए हैं, जबकि 179 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 563 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 104 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 48,097 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 81 पॉजिटिव और 48,016 निगेटिव पाए गए, जबकि 191 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 10, इंदौर-14, जबलपुर-10 के अलावा 27 जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां छह दिन से मृतकों की संख्या 10,733 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 83 लाख 99 हजार 160 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,563 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,29,080 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 179 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 848 से घटकर 750 रह गई।

इधर, प्रदेश में 11 मार्च को शाम छह बजे तक 37 हजार 178 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 42 लाख, 46 हजार, 021 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री योगी ने दिया इस्तीफा, उप्र में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू

Sat Mar 12 , 2022
– होली से पहले नई सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड बहुमत (thumping majority for the Bharatiya Janata Party (BJP)) मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]