देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः महापौर उम्मीदवार तय करने के लिए दिनभर चली बैठकें, आज दिल्ली जाएंगे सीएम शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस नगरीय निकाय चुनावों (urban body elections) की तैयारियों में जुटी हैं। कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम में महापौर उम्मीदवारों (mayoral candidates) के नाम की घोषणा दो दिन पहले ही कर दी थी, लेकिन भाजपा (BJP) में अभी माथा-पच्ची जारी है। शनिवार को देर रात तक चली कोर ग्रुप की बैठक के बाद रविवार को भी दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर समेत चारों महानगर और कुछ सीटों पर अब तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इससे पहले भाजपा नेताओं ने बताया था कि रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।


मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को दोपहर में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच महापौर उम्मीदवारों को को लेकर लंबा विचार-विमर्श हुआ। यह बैठक करीब 3 घंटे चली। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। ऐसी संभावना है कि जिन सीटों पर ज्यादा घमासान की स्थिति है, वहां का फैसला दिल्ली से हो सकता है।

इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच उम्मीदवारों के चयन को लेकर लम्बी बातचीत हुई। इसके बाद भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक में शामिल हुए। डेढ़ घंटे चली बैठक में महापौर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि सिंधिया अपने एक समर्थक को टिकट दिलाने पर अड़े हुए हैं।

मप्र में कुल 16 नगर निगम हैं, जहां महापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस दो दिन पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस में अभी तक विचार-मंथन का दौर जारी है। हालांकि, प्रत्याशी चयन के लिए बैठी भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप ने पांच सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिए हैं। इनमें उज्जैन से मुकेश टटवाल, रतलाम से अशोक पोरवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और बुरहानपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी इनके नामों की घोषणा नहीं की गई है।

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बड़ा पेंच है। ग्वालियर के नाम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति बनाने के प्रयास हैं। ग्वालियर में डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा गुप्ता के नाम आए। यदि भोपाल से कृष्णा गौर के लिए पार्टी नियम से समझौता करती है तो इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला भी अपना दावा मजबूती से रख सकते हैं। इंदौर में मेंदोला के अलावा गौरव रणदिवे, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. निशांत खरे के नाम हैं। इसी तरह जबलपुर के लिए कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे के नाम का जिक्र आया है। वहीं सिंगरौली में वीरेंद्र गोयल की दावेदारी आई। भोपाल में विधायक कृष्णा गौर का नाम सामने आया है। उम्मीद है कि भाजपा एक-दो दिन में महापौर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रयागराज हिंसा: मास्टरमाइंड जावेद के घर पर चला बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान पोस्टर और झंडे बरामद

Mon Jun 13 , 2022
प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) के अटाला में हिंसा के मास्टरमाइंड (mastermind of the violence) मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप (Mohd Javed Ahmed alias Javed Pump) के मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर (bulldozer) चला। इसके लिए बीते 10 मई को ही नोटिस जारी किया गया था और उसे अपना पक्ष रखने के लिए […]