चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP Election 2023: कल जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, इतने प्रत्याशियों के नाम का हो सकता है एलान

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए दो दिन से कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति का मंथन (Congress Central Election Committee brainstorming) जारी है। पहले दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने 60 नामों पर चर्चा की। दूसरे दिन शुक्रवार को भी कई नामों पर चर्चा की जा रही है। कांग्रेस की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन (first day of navratri) रविवार को जारी हो सकती है। इसमें 110 से 130 नाम हो सकते है। इसमें 60 से 70 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके बाद 20 अक्टूबर से पहले सभी सीटों पर नाम घोषित करने का दावा किया जा रहा है। बता दें शुक्रवार को कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस की पहली सूची नवरात्रे के पहले दिन जारी होगी।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को भी बैठक है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ समेत अन्य सीईसी के सदस्य शामिल होंगे, जो बाकी उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेंगे।


भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भी कांग्रेस ने टिकट देने जा रही है। इसमें खातेगांव से पूर्व मंत्री दीपक जोशी, बदनावर से भंवरसिंह शेखावत, शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी, मुंगावली से यादवेंद्र सिंह यादव, जावद से समंदर सिंह पटेल, दतिया से अवधेश नायक, सुरखी से राजकुमार धनोरा, रैंगाव से देवराबागरी या वंदना बांगरी को टिकट मिल सकता है।

Share:

Next Post

CM शिवराज पर लगे आचार संहिता से खिलवाड़ के आरोप, जानिए पूरा मामला

Sat Oct 14 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रदेश भर में लागू आचार संहिता (Code of conduct) के बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें वे चुपके से महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के पैसा […]