भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: 12वीं में 70 प्रतिशत अंक और सालाना आय 6 लाख से कम वाले विद्यार्थियों की फीस भरेगी सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-त्राता के माता-पिता की सालाना आय 6 लाख से कम है तो उसकी उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आर्थिक तंगी छात्र-छात्राएं की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा क्लियर करने के बाद अगर प्राइवेट मेडिकल कालेज में भी प्रवेश मिलता है, तो फीस सरकार भरेंगी। आप लोग जेईई, क्लैट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। फीस की चिंता बिल्कुन ना करें। मुख्यमंत्री ने माता-पिता से भी अपील करते हुए कहा कि आप च्चों के ऊपर कभी दबाव ना डालें।

सीएम ने कार्यक्रम में कुछ विद्यार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र सौंपे। इस पर एक छात्रा सीएम के हाथ से पुरस्कार लेने के लिए भावुक हो गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 91 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की।


शिवराज सरकार ने 2016 में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप योजना शुरू की थी। इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने 12 वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत प्राप्तांक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, ऐसे 91 हजार 493 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को योजना में लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार ) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्द सिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह उपस्थित रहे।

प्रदेश में सबसे ज्यादा ग्वालियर संभाग से 17 हजार 257, भोपाल से 12 हजार 953, इंदौर से 12 हजार 820, सागर से 11 हजार 31, जबलपुर से 11 हजार 31, उज्जैन से 10 हजार 212, रीवा से 8 हजार 986, नर्मदापुरम से 3 हजार 598 और शहडोल से 1 हजार 932 छात्राओं को योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।

Share:

Next Post

30 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Sep 30 , 2022
1. 16 जगह करेंगे ब्लास्ट… तमिलनाडु में धमकी भरी चिट्ठी, भारत में PFI के प्लान ‘2047’ का खुलासा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई(Banned Organization PFI) के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पीएफआई की अबतक की सबसे बड़ी साजिश (conspiracy) का खुलासा हुआ है. जांच अधिकारियों ने दावा किया है कि पीएफआई और इसके सहयोगी संगठन […]