मध्‍यप्रदेश

MP: हिंदू महासभा ने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से की ये मांग

ग्वालियर। रामचरितमानस की प्रतियां (Copies of Ramcharitmanas) जलाने को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्वालियर (Gwalior) में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) भी मैदान में आ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) को खून से पत्र लिखकर गिरफ्तारी की मांग की है। हिन्दू महासभा का कहना है कि अगर आरोपी विधर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई थीं। इसे लेकर ग्वालियर में हिंदू महासभा ने अपना कड़ा विरोध जताया है। हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन और संभागीय अध्यक्ष अर्चना चौहान ने अपने खून से पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की है।


दौलतगंज स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय पर यह खून से पत्र लिखा गया है। हिंदू महासभा का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधर्मी है उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उनके खिलाफ ग्वालियर में भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हालांकि मोर्य और उनके साथियों के खिलाफ यूपी के लखनऊ में प्रकरण दर्ज हुआ है, लेकिन उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसी के बाद हिन्दू महासभा नाराज है और यूपी के सीएम के नाम कार्यकर्ताओं ने अपने खून से पत्र लिखकर मौर्य और उनके साथियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।हिन्दू महासभा का कहना है कि अगर आरोपी विधर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share:

Next Post

Budget 2023: सीनियर सिटीजन्स को अब इस सरकारी स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा

Wed Feb 1 , 2023
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने इस बार बजट में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को बड़ा तोहफा दे दिया है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि अगर आपने भी सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (savings scheme) में खाता खुलवा रखा है या […]