इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

मप्रः आईटी का बड़ा हब बनने की दिशा में इंदौर ने लगाई बड़ी छलांग

– 800 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश, आईटी निर्यात में 51.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

इंदौर। राज्य शासन (state government) द्वारा आईटी के क्षेत्र में निवेश (investment in IT) को प्रोत्साहित करने की दिशा में उपलब्ध कराये जा रहे संसाधन, सुविधाओं और अनुकुल वातावरण के परिणामस्वरुप इंदौर आईटी का बड़ा हब बनने (Indore to become a big hub of IT) की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की इस रफ्तार को कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन से भी कोई अधिक विपरित प्रभाव नहीं पड़ा है। आईटी का बड़ा हब बनने की दिशा में इंदौर ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 में हुए उल्लेखनीय कार्यों से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।


मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम के महाप्रबंधक द्वारकेश सराफ ने रविवार को बताया कि इंदौर में दस हजार आईटी/आईटीईएस पेशेवरों से 40 हजार 500 तक बड़े पैमाने पर रोजगार वृद्धि के साथ इंदौर ने लॉकडाउन के दौरान विकास में एक बड़ी छलांग लगाई है। आत्मानिर्भर भारत एवं आत्मानिर्भर मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा में इंदौर ने कई मील के पत्थर हासिल किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि इंदौर कई बड़े स्टार्टअप की जन्मस्थली भी बने इसके लिए सिंहासा आई टी पार्क को को स्टार्टअप के हब के तैर पर निर्मित किया गया है। इस आई टी पार्क की लगभग सारी भूमि आई टी को आवंटित की जा चुकी हैं। जल्द ही इंदौर का यह पश्चिम क्षेत्र एक बड़ा आई टी हब के रूप में उभरेगा।

उन्होंने बताया कि इंदौर में 4 एसईजेड इकाइयों से एक हजार 161 करोड़ रुपये के आईटी निर्यात ने वित्त वर्ष 2020-21 में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए निर्यात में एक हजार 761 करोड़ रुपये के आईटी निर्यात में 51.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान गैर-एसईजेड से आईटी निर्यात एसटीपीआई के साथ पंजीकृत इकाइयों से 873.17 करोड़ रुपये रहा। इंदौर में आईटी/आईटीईएस कंपनियों द्वारा 800 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश किया गया है।

आईटी/आईटीईएस कंपनियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 7 करोड़ 62 लाख रुपये और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 करोड़ 58 लाख रुपये का प्रोत्साहन लॉकडाउन के बावजूद दिया गया है। अप्रैल 2014 से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये का कुल प्रोत्साहन दिया जा चुका है। इससे उन्हें लॉकडाउन के दौरान पूंजी के मुद्दों को पाटने में मदद मिली। सिंहासा आईटी पार्क इंदौर में 112 एकड़ में से 100 एकड़ पहले ही आवंटित की जा चुकी है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक कंपनियां मध्य प्रदेश के विकास गाथा का हिस्सा बनने की इच्छुक हैं। जल्द ही बहुत सी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने कार्यस्थल इंदौर में खोलेगी| सस्ते दर पर बिजली और कुशल निपुण युवाओं की बहुतायत कंपनियो को इंदौर की तरफ आकर्षित करती हैं| इंदौर जैसे TEIR-2 शहरों के लिए मध्य भारत का आईटी/आईटीईएस हब बनने के लिए यह एक सुनहरा मौका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तेलंगाना : कमारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, 21 गंभीर रूप से घायल

Mon May 9 , 2022
कमारेड्डी। जिले के येलारेड्डी मंडल हसनअली गेट (Yellareddy Mandal Hasanali Gate) के निकट रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में छह यात्रियों की मौत (six passengers died) हो गई जबकि 21 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बांसवाड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के […]