img-fluid

MP : भोपाल में पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग चुरा ले गए बदमाश

November 02, 2024

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चोरी (Theft) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पेड़ (tree ) के नीचे स्थापित शिवलिंग (Shivling ) को ही चोरी कर लिया गया है.

घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले दिनेश रोज घर के बाहर लगे पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की पूजा करते हैं लेकिन शुक्रवार को जब वो पूजा करने गए तो वहां शिवलिंग नहीं था. इसके बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी गयी और आसपास शिवलिंग ढूंढा गया. काफी देर ढूंढने के बाद जब शिवलिंग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गयी.


पुलिस को लोगों ने बताया कि रात के समय पेड़ के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और यह उन्हीं में से किसी की बदमाशी हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने लोगों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

कुछ माह पहले ही झारखंड के साहिबगंज में भी एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया. यहां अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी. बताया जा रहा है कि तीन लोग पूजा के बहाने मंदिर गए थे. इसके बाद उन्होंने अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली और भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया. लेकिन, वारदात में शामिल उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.

Share:

उत्तराखंड : हरिद्वार में ढह गया निर्माणाधीन ओवरब्रिज, मुख्‍यमंत्री धामी ने किया था शिलान्यास

Sat Nov 2 , 2024
हरिद्वार । उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में गणेश पुल (Ganesh Bridge) के पास पीर बाबा कॉलोनी से स्टेशन जाने के लिए बनाया जा रहा फुट ओवरब्रिज (Overbridge) गंग नहर में समा गया। इस पुल के गिरने के बाद 2012 में हुए पुल हादसे की यादें ताजा हो गईं, हालांकि इस पुल में किसी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved