मध्‍यप्रदेश

MP: नर्सिंग ऑफिसर्स ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन (Nursing Officers Association) अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि शनिवार को तो हमने केवल एक घंटे काम बंद किया है, अगर हमारी मांगें 10 जुलाई तक नहीं मानी गईं तो हम लोग अनिश्चितकालीन काम बंद (indefinite lay off) कर आंदोलन पर चले जाएंगे।


एसोशिएसन जिला अध्यक्ष मैरीना दास ने बताया कि शनिवार के विरोध प्रदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर शामिल रहे। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि संभाग भर में पांच हजार नर्सिंग ऑफिसर 10 जुलाई से काम बंद कर हड़ताल करेंगे। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश के हर जिलों में नर्सिंग ऑफिसर 10 जुलाई से काम बंद कर आंदोलन करेंगे।

Share:

Next Post

लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने

Sat Jul 8 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) ने रोहिणी इलाके से (From Rohini Area) लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट (Lawrence Bishnoi Syndicate) के तीन शार्प शूटरों (Three Sharp Shooters) को गिरफ्तार किया (Arrested) । एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान कृष्णा नगर निवासी उदित साध, नांगलोई […]