बड़ी खबर

फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने लोगों से मांगी माफी


मुंबई । फिल्म आदिपुरुष के लेखक (Writer of the Film Adipurush) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने शनिवार को लोगों से (To the People) माफी मांग ली (Apologized) । निर्देशक ओम राउत की 600 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसमें भारत में कमाई हुई 286.37 करोड़ की कमाई शामिल है।


उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, उनकी फिल्म के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वे बिना शर्त माफी मांगते हैं। फिल्म के विवादित संवादों पर पहली बार उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। विवाद और लोगों के विरोध के बाद ही फिल्म दो हफ्ते में ही थिएटर्स से उतरने लगी थी।

600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 286.37 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें 147.26 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। उधर, मनोज मुंतशिर के माफी मांगने से भी लोग खुश नहीं है। उनका कहना है कि मनोज ने अब जाकर इसलिए माफी मांगी है, क्योंकि फिल्म थिएटर्स से उतर चुकी है।

Share:

Next Post

MP: नर्सिंग ऑफिसर्स ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

Sat Jul 8 , 2023
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन (Nursing Officers Association) अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि शनिवार को तो हमने केवल एक घंटे काम बंद किया है, अगर हमारी मांगें 10 जुलाई तक नहीं मानी गईं तो हम लोग अनिश्चितकालीन काम बंद (indefinite lay off) […]