भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उप्र के सीएम को उड़ाने की धमकी देने वालों को मप्र पुलिस ने पकड़ा

  • आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई, रीवा आईजी ने घोषित किया इनाम

भोपाल। उप्र के प्रयागराज समेत आधा दर्जन स्थानों पर बम रखकर दशहत फैलाने, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले और रीवा कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी देने वाले दहशतगर्दों को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी दशहतगर्द उप्र के हैं। पिछले 6 साल से यूपी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सभी पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। रीवा आईजी वैकटेश्वर राव ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है।



आरोपियों ने पिछले दिनों रीवा कलेक्ट्रेट और न्यायायल को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद से रीवा एसपी नवनीत भसीन के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे की मुहिम चलाई। आरोपियों ने दो सप्ताह में करीब पांच अलग अलग जगहों पर बम रखे। आरोपियों में प्रकाश सिंह पुत्र ब्रम्मा (35) जिला प्रयागराज, रामतीरथ हरिजन पिता रामहौसला (36) जिला मेरठ, दिवेश दुबे पिता ओंमकारनाथ दुबे (36)को गिरफ्तार किया गया है।

छह साल से फैला रहे दहशत
तीनों आरोपी वर्ष 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले 28 जनवरी 2016 को महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन, फरवरी 2016 को मेजा उप्र, 13 मार्च को मेजा उप्र, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज, 13 जनवरी को सिरसा मेजा उप्र, 16 जनवरी को जिगना मेजा, 19 जनवरी को मेजा ओवर ब्रिज, 21 जनवरी को सोहागी मप्र, 26 जनवरी गंगेव व मनगवां ओवर ब्रिज रीवा मप्र, 29 जनवरी को मऊगंज रीवा मप्र व 2 फरवरी को मेजा उप्र में घटना को अंजाम दिया। बता दें कि यूपी पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

Share:

Next Post

नल से पानी भरने वाले ग्रामीणों से अफसर लिखवाएंगे पीएम-सीएम को धन्यवाद पत्र

Fri Feb 4 , 2022
जल जीवन मिशन के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री भोपाल। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हजारों गांवों में नल से पानी मिलने की शुरूआत हो रही है। अभी तक प्रदेश के 46 लाख परिवारों तक नलों से पानी पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जल जीवन मिशन के कुछ हितग्राहियों से […]