देश मध्‍यप्रदेश

MP : बुरहानपुर जिले में डांस करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, यह है मामला

भोपाल । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) में डांस (Dance) करते पुलिसकर्मियों (policemen) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो गया है। जिले के कोतवाली थाने के लोकार्पण अवसर के बाद न केवल पुलिसकर्मियों ने ठुमके लगाए, बल्कि मौज-मस्ती करते नजर आए।

वायरल वीडियो 42 सेकंड का है। इसमें पुलिसकर्मी दबंग फिल्म के गाने – थाना में बैठे, पांडेजी बजावे सीटी… पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सीटी भी बजा रहे हैं। दरअसल, कोतवाली थाने की बिल्डिंग को नया स्वरूप दिया गया है। इसके ही लोकार्पण अवसर पर पुलिसकर्मी खुश और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।


जनसहयोग से बदल दी थाने की तस्वीर
कोतवाली थाने की पुरानी इमारत जर्जर हो गई थी। लंबे समय से उसमें बदलाव की जरूरत थी। इस पर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने जनसहयोग से इसका कायापलट करने की ठानी।

करीब 18 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कोतवाली थाने का लोकार्पण गुरुवार को किया गया। छप्पर वाले पुराने जर्जर भवन और कबाड़ के बजाय अब यहा नया भवन तैयार हो गया है। लॉकअप, वेटिंग रूम, वर्किंग रूम सहित अन्य कक्षों के निर्माण में भी तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है। कोतवाली परिसर में छोटा-सा बगीचा तैयार किया जा रहा है।

इन थानों का भी किया कायाकल्प
बुरहानपुर में इससे पहले लालबाग, निंबोला, नेपानगर और गणपति थाने का कायाकल्प हो चुका है। लालबाग थाना आईएसओ अवार्ड की दौड़ में शामिल है। निंबोला थाने में आकर्षक बगीचा और व्यवस्थित पार्किंग तैयार है। नेपानगर व गणपति थाने को व्यवस्थित किया गया है। एसपी ने किला मार्ग की पुलिस लाइन को भी व्यवस्थित कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

Share:

Next Post

भू-माफिया बाप फरार, बेटा 420 में गिरफ्तार

Sat Nov 20 , 2021
अनुबंध के बावजूद भी ड्यूप्लेक्स की रजिस्ट्री न करने पर दर्ज हुआ प्रकरण जबलपुर। धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे भू-माफिया डीएम मंसूरी के बिल्डर बेटे मोह. इस्माईल उर्फ गुड्ड मंसूरी पर अधारताल पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी ने एक ड्यूप्लेक्स का विक्रय कर 33 […]