बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्रः गरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध करें कठोर कार्रवाई : सीएम शिवराज

– मुख्यमंत्री ने रावतपुरा में ली अधिकारियों की बैठक, कहा-गरीब का हक गरीब को मिले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शासन की योजनाओं (government plans) का जिले में व्यवस्थित क्रियान्वयन हो और उनका लाभ आमजन को सुगम रूप से मिलना, सुनिश्चित किया जाये। गरीब का हक, गरीब को मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं (can’t tolerate negligence) होगी। गरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।


मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को भिण्ड जिले की लहार तहसील स्थित रावतपुरा में अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिये। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर-चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना, एडीजी राजेश चावला, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरूस्त करें, गरीब का अन्न गरीब के घर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाये। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे कर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायतों एवं नगर पालिका में चस्पा भी की जाए। योजना में लापरवाही या पैसे मांगने संबंधी शिकायतों में संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि जिले में अमृत तालाब योजना में 15 जून तक दिये गये लक्ष्य के अनुरूप तालाबों का निर्माण करें, जिससे इन तालाबों में वर्षा जल-संचयन हो सके। उन्होंने जिले में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की जानकारी ली और आगामी 2 से 11 मई तक होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्या विवाह योजना पुनः नये स्वरूप में प्रारंभ हो रही है। जिले के सभी ब्लॉक में कन्या विवाह के सामूहिक कार्यक्रम किये जायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले से कुपोषण को जड़ से मिटाकर प्रदेश का पहला कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि इसके लिए प्रभावी योजना बनाकर तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आँगनवाड़ी गोद ली है, वे नियमित आँगनवाड़ी जाकर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने में अपना सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने अपने ग्राम-अपने शहर का गौरव दिवस उत्साह के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता हो, जिससे स्थानीय लोग अपने ग्राम एवं शहर के गौरव को याद करें। इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सद्भाव एवं समरसता का माहौल बनाएं।

उन्होंने जिले में रोजगार दिवस की जानकारी ली और निर्देश दिये कि जिले के युवाओं को रोजगार मिले इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में जिले के सरसों के तेल की ब्रांडिंग के निर्देश दिए। छोटी ऑयल मिल को प्रोत्साहित किया जाये, जिससे वे पैकेजिंग भी करें। सरसों का वैल्यू एडिशन कैसे हो, इस पर संबंधित व्यक्तियों एवं विभागों की बैठक आयोजित कर चर्चा करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के माफिया को पनपने नहीं देना है, माफिया को जड़ से उखाड़ फेंको। माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे, जिले को माफियामुक्त बनाना है। उन्होंने कहा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे एवं अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जाये।

उन्होंने अटल प्रगति पथ के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नये आयाम मिलेंगे और क्षेत्र में समृद्धि आयेगी। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम राईज स्कूल, सैनिक स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में अवगत करवाया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राजा भोज एयरपोर्ट पर किया महिला एसएचजी आउटलेट का शुभारंभ

Mon Apr 18 , 2022
भोपाल। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन में अवसर योजना (opportunity plan) में स्व-सहायता समूहों को प्रमोट करने के उद्देश्य से रविवार शाम को राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal’s Raja Bhoj Airport) पर आवंटित आउटलेट का शुभारंभ किया। इस […]