देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राजा भोज एयरपोर्ट पर किया महिला एसएचजी आउटलेट का शुभारंभ

भोपाल। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन में अवसर योजना (opportunity plan) में स्व-सहायता समूहों को प्रमोट करने के उद्देश्य से रविवार शाम को राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal’s Raja Bhoj Airport) पर आवंटित आउटलेट का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे।


भारत सरकार के अवसर कार्यक्रम में सभी एयरपोर्ट पर स्थानीय उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है। भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर नगर निगम भोपाल के शहरी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए आवंटित आउटलेट विधिवत शुरू हो गया है।

इस मौके पर एयरपोर्ट संचालक के. अग्रवाल, नगरीय प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त गजेन्द्र नागेश, नग़र निगम के अपर आयुक्त कमलेन्द्र सिंह परिहार, सीआईएसएफ के मान सिंह एवं नगर निगम भोपाल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं, धर्म एवं राष्ट्र उत्थान में कार्यरत संगठनः डॉ. मोहन भागवत

Mon Apr 18 , 2022
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) ने कहा है कि संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि धर्म व राष्ट्र उत्थान के लिए कार्यरत विभिन्न संगठन, संस्था और व्यक्तियों का सहयोगी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग सुनियोजित रूप से परस्पर सहयोग करते हुए श्रेष्ठ […]