मध्‍यप्रदेश

MP: छतरपुर में नाबालिग लड़की से मारपीट के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

छतरपुर। छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के नोगांव थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी के पुलिसकर्मियों पर एक नाबालिग लड़की से मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने लुगासी चौकी प्रभारी राजकुमार तिवारी (Outpost in-charge Rajkumar Tiwari), नोगांव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जनकनंदनी पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की गई थी। पीड़िता ने लुगासी चौकी प्रभारी राजकुमार तिवारी और नौगांव थाने में पदस्थ एसआई जनक नंदिनी पांडे पर थाने के अंदर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे।

वहीं घायल नाबालिग को गंभीर हालत (critical condition) में पहले नोगांव अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लड़की की हालत में सुधार न होने पर उसे ग्वालियर मेडिकल रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस पर संगीन आरोप (serious allegation) लगे थे। इसी के चलते दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Share:

Next Post

18 साल में पहली बार फेसबुक पर इतनी बड़ी छंटनी

Wed Nov 9 , 2022
नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) से बड़े पैमाने पर कर्मचारी निकाले गए हैं. दरअसल, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा इंक ने बुधवार को एक झटके में 11000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है. इस बारे में खुद मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने जानकारी दी है. कंपनी की ओर से लागत बढ़ने का हवाला देकर […]