बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP टीकाकरण में फिर देश में अव्वल, 10 लाख से अधिक को लगे टीके

भोपाल। टीकाकरण महाअभियान (vaccination campaign) के तहत गुरुवार, 22 जुलाई को 10 लाख 45 हजार 661 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाकर मध्यप्रदेश (mp) आज फिर देश में अव्वल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार आज पूरे देश में 52 लाख 62 हजार 766 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें सर्वाधिक वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में किया गया।



मध्यप्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां आज 07 लाख 09 हजार 332 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके अलावा, प. बंगाल में करीब 2.13 लाख, तेलंगाना 1.80, राजस्थान 4.49, ओडिसा में 1.67, महाराष्ट्र में 1.98, केरला 2.79, कर्नाटक 2.80, गुजरात 4.99 लाख, आंध्रप्रदेश 1.64 और असम में 1.99 लाख के अलावा अन्य राज्यों में एक लाख से कम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है।

 

Share:

Next Post

ट्विटर पर ‘मोदी योगी हैं ना’ ट्रैंड ने मचाया धमाल

Fri Jul 23 , 2021
– पांच घंटे से अधिक समय तक सोशल मीडिया पर टॉप पर बना रहा – 47 हजार लोगों ने किया रिट्वीट, 14.8 मिलियन लोगों तक पहुंचा – 255 मिलियन लोग ट्वीट पर किसी न किसी माध्यम से पहुंचे लखनऊ। कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों (destitute children) के भरण पोषण, शिक्षा और सुरक्षा (Maintenance, education and […]